पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी फिल्म में 8 घंटे की शिफ्ट (8 hours work shift) में काम करने की मांग की थी. एक्ट्रेस की इस मांग ने इंडस्ट्री के अनेक लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. और अब एक्ट्रेस की इस बात से प्रेरित होकर छपाक एक्टर विक्रांत मैसी (Chhapak Co star Vikrant Massey) ने उन्हें सपोर्ट (Support) करते हुए 8 घंटे काम करने की इच्छा जताई है.

8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की मांग उठाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंडस्ट्री में एक नई डिबेट छेड़ दी है. एक्ट्रेस ने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की डिमांड इसलिए की है ताकि एक्ट्रेस आप न्यूबोर्न बेबी दुआ की देखभाल कर सके. इंडस्टी के अनेक सेलेब्स ने दीपिका की इस मांग को जायज़ मानते हुए उन्हें अपना सपोर्ट दिया है.

प्रोड्यूसर और एक्टर आपस में एक दूसरे को सहयोग कर सकते हैं कि मैं 8 घंटे काम करूंगा. ऐसी चॉइस होनी चाहिए. लेकिन कई बार प्रोड्यूसर 8 घंटे की शिफ्ट के लिए तैयार नहीं होगा. क्योंकि वह फिल्म बना रहा होता है और उसमें बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो 8 घंटे में पूरी नहीं होती है.

विक्रांत ने ये भी कहा कि इसमें नियम में मनी बहुत बाद रोल अदा करता है. यदि एक्टर प्रोड्यूसर को अपने एक दिन के 12 घंटे की जगह सिर्फ 8 घंटे ही काम के लिए देता है तो उसे अपनी फीस भी कम करनी होगी. ये यो गिव एंड टेक मामला है, ठीक है न. और जहां तक यंग मदर दीपिका पादुकोण की बात है तो मुझे लगता है कि 8 घंटे की शिफ्ट में काम करना वो डिजर्व करती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल विक्रांत के हाथ में अभी बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.