Close
2 votes, 5 avg
189

बॉलीवुड क्विज़

फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे'  बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यदि ये फिल्म आपकी भी फेवरेट फिल्म है,  तो सॉल्व करें इससे जुड़ा ये क्विज़

1. फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान के किरदार का नाम बताएं?

2. फिल्म में शाहरुख खान, बलदेव सिंह की दुकान पर क्या खरीदने के लिए जाता है?

3. फिल्म का सुपरहिट गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...' कहां पर फिल्माया गया है?

4. फिल्म में पहली बार राज और सिमरन की मुलाकात कहां पर होती है?

5. शाहरुख खान फिल्म में सिमरन को किस नाम से बुलाते हैं?

 

6. 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं…’ फिल्म में ये डायलॉग कौन बोलता है?

7. शाहरुख खान फिल्म में कौन-सा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हैं?

8. सिमरन के पिता जिस लड़के से उसकी शादी तय करते हैं, वो कहां रहता है?

9. फिल्म में राज और सिमरन की फैमिली विदेश में किस जगह रहती है?

10. फिल्म में बलदेव सिंह का किरदार किस अभिनेता ने निभाया है?

11. अजीत सिंह, बलदेव सिंह को कितने साल पहले किए गए वादे को निभाने की याद दिलाता है?

12. सिमरन के मंगेतर कुलजीत का किरदार किस अभिनेता ने निभाया है?

13. फिल्म में 'जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी…', ये डायलॉग कौन बोलता है?

14. ‘मेहंदी लगा के रखना…' गाने में सिमरन ने किस कलर का सूट पहना है?

15. फिल्म में शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड का नाम बताओ?

Your score is

0%

Please rate this quiz