0 votes, 0 avg 276 बॉलीवुड क्विज़ फिल्म 'मैंने प्यार किया' बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के किरदार जितने पॉप्युलर हुए, उतने ही गाने और डायलॉग्स भी सुपरहिट हुए. अगर यह फिल्म आपकी भी पसंदीदा फिल्म है, तो सॉल्व करें इस फिल्म जुड़ा ये क्विज़. 1. फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है? पवन कुमार चतुर्वेदी प्रेम राधे चुलबुल पांडे 2. फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभानेवाली अभिनेत्री का क्या नाम है? जूही चावला माधुरी दीक्षित भाग्यश्री रवीना टंडन 3. 'जा जा जा...' गाने में कौन-सा पक्षी है? कौआ कबूतर कुत्ता कोई भी नहीं 4. गांव जाकर सलमान खान क्या काम करता है? खेती बच्चों को पढ़ना कॉन्ट्रैक्टर ट्रक ड्राइवर और मजदूरी 5. आलोक नाथ पैसा कमाने के लिए कहां जाता है? बैंकॉक अमेरिका दुबई मालदीव 6. फिल्म में लीड एक्ट्रेस ने जो कैप पहनी है, उस पर क्या नाम लिखा है? लव फ्रेंड फ्रेंड फॉरएवर बेस्ट फ्रेंड 7. अभिनेता अजीत वच्छानी ने किसके पिता का रोल निभाया है? सलमान खान के मोहनीश बहल का परवीन दस्तूर के इनमें से किसी के नहीं 8. सलमान खान की मां का रोल किस अभिनेत्री ने अदा किया है? राखी फरीदा जलाल जया बच्चन रीमा लागू 9. इस फिल्म के 9 डायलॉग्स बहुत फेमस हुए थे, लेकिन इन सब में से सबसे ज़्यादा कौन-सा फेमस हुआ था? दोस्ती की है, तो निभानी पड़ेगी. तुम्हारा नाम क्या है बसंती? अब तो मेरा हाथ छोड़ दो, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं.... यही तो प्रॉब्लम है आजकल ले यंग लोगों के साथ... “मेरे रंग में रंगने वाली…” गाने में भाग्यश्री ने कौन-से कलर की ड्रेस पहनी है? ब्राउन पर्पल सफ़ेद हरी फिल्म के एक गाने में सलमान खान ने डपली बजाई है, उस गाने का नाम बताएं? दिल देके दर्द-ए-मोहब्बत किया... आते-जाते, हंसते-गाते… दिल दीवाना बिन सजना के माने ना… आ जा शाम होने आई... जेठालाल के नाम से पॉप्युलर दिलीप जोशीने फिल्म में कौन-सा किरदार निभाया है? नौकर ड्राइवर माली कोई भी नहीं 13. फिल्म में 'दोस्ती का एक उसूल है मैडम… नो सॉरी, नो थैंक यू!' डायलॉग किसने बोला है? परवीन दस्तूर ने मोहनीश बहल ने सलमान खान ने इनमें से किसी ने नहीं 14. मैंने प्यार किया फिल्म में अंताक्षरी में कुल कितने गाने गाए हैं? 15 19 25 30 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback