Close
0 votes, 0 avg
276

बॉलीवुड क्विज़

फिल्म 'मैंने प्यार किया' बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के किरदार जितने पॉप्युलर हुए, उतने ही गाने और डायलॉग्स भी सुपरहिट हुए. अगर यह फिल्म आपकी भी पसंदीदा फिल्म है, तो सॉल्व करें इस फिल्म जुड़ा ये क्विज़.

1.  फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है?

2.  फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभानेवाली अभिनेत्री का क्या नाम है?

3. 'जा जा जा...' गाने  में कौन-सा पक्षी है?

4.  गांव जाकर सलमान खान क्या काम करता है?

5.  आलोक नाथ पैसा कमाने के लिए कहां जाता है?

6. फिल्म में लीड एक्ट्रेस ने जो कैप पहनी है, उस पर क्या नाम लिखा है?

7.  अभिनेता अजीत वच्छानी ने किसके पिता का रोल निभाया है?

8.  सलमान खान की मां का रोल किस अभिनेत्री ने अदा किया है?

9. इस फिल्म के 9 डायलॉग्स बहुत फेमस हुए थे, लेकिन इन सब में से सबसे ज़्यादा कौन-सा फेमस हुआ था?

  1. “मेरे रंग में रंगने वाली…” गाने में भाग्यश्री ने कौन-से कलर की ड्रेस पहनी है?
  1. फिल्म के एक गाने में सलमान खान ने डपली बजाई है, उस गाने का नाम बताएं?
  1. जेठालाल के नाम से पॉप्युलर दिलीप जोशीने फिल्म में कौन-सा किरदार निभाया है?

13. फिल्म में 'दोस्ती का एक उसूल है मैडम… नो सॉरी, नो थैंक यू!'  डायलॉग किसने बोला है?

14.  मैंने प्यार किया फिल्म में अंताक्षरी में कुल कितने गाने गाए हैं?

Your score is

0%

Please rate this quiz