1 votes, 5 avg 603 बॉलीवुड क्विज़ अगर आप हैं फ़िल्मी दीवाने और मूवी फ़ैन तो ऐतिहासिक फ़िल्म शोले के बारे में तो ज़रूर जानते होंगे, इसके कैरेक्टर्स सेलेकर गाने और डायलॉग तक काफ़ी फेमस हुए थे और आज भी लोगों की याद में ताज़ा हैं. तो चलिए खेलते हैं शोले काफ़िल्मी क्विज़, देखें आपको कितनी याद है शोले और आप हैं कितने बड़े फ़िल्मी कीड़े! 1.शोले के पॉप्युलर डाकू का क्या नाम था? मुकम्बो शाकाल रॉबर्ट गब्बर 2. फ़िल्म के लीड रोल प्ले करनेवाले दोस्तों की जोड़ी का क्या नाम था? बंटी-बबली जय-वीरू सीता-गीता चाचा-भतीजा 3. डाकुओं का सरदार बार-बार किसका नाम पुकारकर हर बात पूछता था? कालिया पीलिया सांबा रसिया 4. फ़िल्म में सरदार के नाम पर कितने हज़ार का इनाम होता है? पांच हज़ार पचास हज़ार एक लाख पच्चीस हज़ार 5. ताँगेवाली का रोल करनेवाली लीड एक्ट्रेस का फ़िल्म में क्या नाम था पारो हेमा बसंती रूपा 6. ताँगेवाली की घोड़ी का नाम क्या था? धन्नो राखी शांति रेखा 7. फ़िल्म में चाचा का इमोशनल फेमस डायलॉग कौन सा था? इतनी शांति क्यों छाई है सब लोग कहां हैं इतना सन्नाटा क्यों है भाई कोई कुछ बोलेगा 8. फ़िल्म में जेलर का एक डायलॉग काफ़ी फ़ेमस था हम काफ़ी कड़क जेलर हैं हम किसीको छोड़ेंगे नहीं हमसे जो टकराएगा चूर चूर हो जाएगा हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं 9. सरदार से बदला लेनेवाला कौन था? जेलर चाचा ठाकुर तांगेवाली 10. सरदार से बदला लेनेवाला उससे क्या माँगता है? पैर सिर आंखें हाथ 11. फ़िल्म का एक हीरो तांगेवाली को किसके सामने नाचने से मना करता है? शैतानों कुत्तों हैवानों राक्षसों 12. फ़िल्म का दूसरा हीरो हमेशा कौन सा म्यूज़िकल इंस्ट्रुमेंट बजाता रहता है? हार्मोनीयम गिटार पियानो माउथ ऑर्गन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback