Close

शाहरुख, ऐश-अभिषेक और शाहिद-मीरा जैसे सितारों से सजी अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Bollywood Stars Attend Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani’s Niece See Pics-Videos)

Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani's Niece मुकेश अंबानी का ख़ूबसूरत आशियाना अंटालिया कल रात एक फिर फिल्मी सितारों की चकाचौंध से रौशन हो गया. और हो भी क्यों ना, मौक़ा ही कुछ ऐसा था. दरअसल, कल रात अंटालिया में मुकेश अंबानी की भांजी नयनतारा कोठारी का प्री वेडिंग बैश रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने शमा को और भी झिलमिल बना दिया. नयनतारा मुकेश की बहन नीना कोठारी बेटी हैं. Shahruk फिल्मी सितारों में शाहरुख ख़ान, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, अनिल कपूर जैसे दिग्गज नज़र आए. https://www.instagram.com/p/B4tUSxonRhu/ https://www.instagram.com/p/B4tTYCNHWEC/ अभिषेक बच्चन जहां ब्लैक टक्सीडो में रोबदार मूछ के साथ नज़र आए, वहीं ऐश्वर्या रेड ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही थीं. Shahid Kapoor and his wife शाहिद कपूर ने व्हाइट शेरवानी और मीरा राजपूत ने डस्टी रोज़ कलर ख़ूबसूरत और रफल्ड ब्लाउज़ में बेहद हसीं नज़र आ रही थीं. https://www.instagram.com/p/B4tWhHXnMn4/ Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani's Niece अंबानी परिवार से अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी, मुकेश अंबानी दामाद आनंद पिरामल, अनंत अंबानी कैमरों में कैद हुए. Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani's Niece https://www.instagram.com/p/B4tTkkfnJc3/ Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani's Niece Anand Ambani https://www.instagram.com/p/B4tXSYQnR5O/ Pre Wedding Bash Of Mukesh Ambani's Nieceवीडियो सौजन्य: विरल भयानी

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के टॉप 10 गाने जिन्होंने दी भक्ति को नई शक्ति (Top 10 Bollywood Devotional Songs)

Share this article