Close

बॉलीवुड स्टार्स ने मनाया संक्रांति और लोहड़ी का त्यौहार; फैंस को किया विश (Bollywood Stars celebrates Sankranti, Lohri; Wishes Fans)

Bollywood Stars

मकर संक्रांति का त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है साल के सबसे पहले आने इस त्यौहार को लेकर हर कोई काफी उत्साहित रहता है. सेलिब्रिटीज ने भी इस मौके पर सबको मकर संक्रांति और लोहड़ी की बधाई देते हुए अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। एक्टिंग से अब राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर ने सबको संक्रांति विश करते हुए लिखा , तिळगुळ घ्या, गोडगोड बोला ! मकर संक्रांती सणाच्या आनंददायी शुभेच्छा !

Urmila Matondkar
https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1349556835225747457?s=20

'त्रिभंगा-टेढ़ी मेढ़ी क्रेज़ी' फिल्म के जरिए वेब पोर्टल पर बतौर निर्देशिका अपना डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने भी सबको मकर संक्रांति की शुभकामनायें दीं। रेणुका ने लिखा , तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला ,मकर संक्रांतीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा ..

https://twitter.com/renukash/status/1349545305629343744?s=20

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ में सबको एक साथ लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति विश किया.

madhuri dixit

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी हर त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. लोहड़ी भी उन्होंने परिवार के साथ मनाई। लोहड़ी सेलिब्रेशन में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा अपनी बेटी समिषा को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं. शिल्पा के लिए इस साल का हर त्यौहार खास है क्यूंकि उनकी बेटी समिषा का ये पहला त्यौहार है.

Shilpa shetty
Shilpa shetty

लोहड़ी सेलिब्रेशन अमिताभ बच्चन ने भी सहपरिवार मनाया। लोहड़ी की पूजा अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन,ऐश्वर्या राय बच्चन,आराध्या बच्चन ने साथ मिलकर की.

Amitabh Bachchan With Family

रणबीर कपूर ने भी लोहड़ी का पूरा मज़ा लिया और खुद लोहड़ी जलाकर इसे सेलिब्रेट किया.

Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor

सेलिब्रिटीज द्वारा पोस्ट किए गए लोहड़ी ,पोंगल और मकर संक्रांति के इन विशेस को उनके फैंस ने भी जमकर सराहा और उन्होंने भी बधाइयाँ दीं.

Share this article