यहां सितारों ने जमकर मस्तियां की और शानदार परफॉर्म भी किया, इसी दौरान स्टेज पर पहुंचे शाहरुख खानऔर रणबीर कपूर और दोनों ने बताया कि इतने साल के करियर में उन्होंने अब तक कौन सा किरदार नहीं निभाया है. स्टेज पर मौजूद रणबीर ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब उनकी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थीं तो एक बार रास्ते में एक ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और आधे घंटे का लेक्चर दिया कि उन्हें कैसे रोल करने चाहिए. उन्होंने बताया कि उस ट्रैफिक पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें पुलिस वाली वर्दी में फिल्में करनी चाहिए. वहीं स्टेज पर खड़े शाहरुख ने उनसे झट पूछ लिया कि उन्हें फिल्म जगत में काम करते हुए कितना वक्त हुआ? इसपर रणबीर ने कहा 10 साल. शाहरुख ने कहा, मुझे 26 साल हो गया और अब तक मुझे भी पुलिस वाला रोल नहीं मिला...तो पहले मैं करूंगा तब तुम करोगे. फिर रणबीर ने कहा, ...तो मैं आपका कॉन्स्टेबल बनूंगा. शाहरुख ने कहा कि अब ये प्रॉमिस हो गया है कि जैसे ही मुझे कोई बड़ा रोल मिलेगा, मेरा असिस्टेंट का रोल रणबीर करेगा.
https://www.instagram.com/p/BtJawZjnCoV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
रणवीर सिंह ने हमेशा की तरह इलेक्ट्रिक एंट्री ली और अपने परफॉर्मेंस से सबकी दिल जीत लिया. सुशांत सिंह राजपूत व सारा अली ख़ान ने भी इवेंट में परफॉर्म किया.
https://www.instagram.com/p/BtJZZZOBHnx/
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म उरी की सफलता से सुर्खियों में आए विकी कौशल ने डांस पेश किया.
https://www.instagram.com/p/BtKhotRnCTl/
अक्षय कुमार ने पुलिस की वर्दी पहनकर एंट्री मारी.
https://www.instagram.com/p/BtKhs6_gB47/
ये भी पढ़ेंः रैप करते-करते दर्शकों के बीच कूद गए रणवीर सिंह (Ranveer Singh Goes Crazy, Jumps Into The Crowd)
Link Copied
