- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सितारों से सजा मुंबई पुलिस का उम...
Home » सितारों से सजा मुंबई पुलिस ...
सितारों से सजा मुंबई पुलिस का उमंग फेस्टिवल, देखें पिक्स व डांस वीडियोज़ (Bollywood stars light up the evening at Umang 2019)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा अयोजित किए जानेवाले कल्चरल फेस्टिवल उमंग (Cultural Festival Umang) में हर साल की तरह इस साल भी फिल्मी सितारों (Film Stars) ने जोर-शोर से हिस्सा लिया. शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सारा अली ख़ान, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, विकी कौशल, सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, परिणिती चोपड़ा, कैटरीना कैफ सहित कई सितारे इस प्रोग्राम का हिस्सा बने. लेकिन सबकी निगाहें रणबीर और आलिया पर टिकी थीं, जिन्होंने एक साथ इवेंट अटेंड किया. शो की होस्टिंग मनीष पॉल ने की.
यहां सितारों ने जमकर मस्तियां की और शानदार परफॉर्म भी किया, इसी दौरान स्टेज पर पहुंचे शाहरुख खानऔर रणबीर कपूर और दोनों ने बताया कि इतने साल के करियर में उन्होंने अब तक कौन सा किरदार नहीं निभाया है. स्टेज पर मौजूद रणबीर ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब उनकी फिल्में अच्छी नहीं चल रही थीं तो एक बार रास्ते में एक ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और आधे घंटे का लेक्चर दिया कि उन्हें कैसे रोल करने चाहिए. उन्होंने बताया कि उस ट्रैफिक पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें पुलिस वाली वर्दी में फिल्में करनी चाहिए. वहीं स्टेज पर खड़े शाहरुख ने उनसे झट पूछ लिया कि उन्हें फिल्म जगत में काम करते हुए कितना वक्त हुआ? इसपर रणबीर ने कहा 10 साल. शाहरुख ने कहा, मुझे 26 साल हो गया और अब तक मुझे भी पुलिस वाला रोल नहीं मिला…तो पहले मैं करूंगा तब तुम करोगे. फिर रणबीर ने कहा, …तो मैं आपका कॉन्स्टेबल बनूंगा. शाहरुख ने कहा कि अब ये प्रॉमिस हो गया है कि जैसे ही मुझे कोई बड़ा रोल मिलेगा, मेरा असिस्टेंट का रोल रणबीर करेगा.
View this post on InstagramVideo- Ranbir Kapoor at #UmangPoliceShow2019 #Umang2019 #Ranbir #Bollywood
A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on
रणवीर सिंह ने हमेशा की तरह इलेक्ट्रिक एंट्री ली और अपने परफॉर्मेंस से सबकी दिल जीत लिया. सुशांत सिंह राजपूत व सारा अली ख़ान ने भी इवेंट में परफॉर्म किया.
https://www.instagram.com/p/BtJZZZOBHnx/
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म उरी की सफलता से सुर्खियों में आए विकी कौशल ने डांस पेश किया.
https://www.instagram.com/p/BtKhotRnCTl/
अक्षय कुमार ने पुलिस की वर्दी पहनकर एंट्री मारी.
https://www.instagram.com/p/BtKhs6_gB47/
ये भी पढ़ेंः रैप करते-करते दर्शकों के बीच कूद गए रणवीर सिंह (Ranveer Singh Goes Crazy, Jumps Into The Crowd)