Close

बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स जिन्होंने पहले इन फिल्मों में काम करने से इंकार किया, सुपरहिट होने के बाद उन्हें पछताना पड़ा (Bollywood Stars Who Rejected Superhit Films And Later Regretted)

इंडस्ट्री में बहुत से कलाकार ऐसे हैं, जो अपने करियर में बहुत आगे निकल चुके हैं, पर उन्हें आज भी किसी न किसी फिल्म या किरदार का चुनाव करने के फैसले पर पछतावा होता है  कि काश हमने इन रोल या फिल्मों को ठुकराया न होता. कुछ मामलों तो ऐसी फिल्में या किरदार आगे चलकर सुपर-डुपर हिट हुए. बाद में इन कलाकारों को अपने फैसले पर पछतावा भी हुआ. बॉलीवुड के आमिर खान, शाहरूख और सलमान खान भी ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने शुरुआत में फिल्म में काम करने से मना किया, बाद में वही फिल्म आगे चलकर ब्लॉकबस्टर्ड बनी. हम यहाँ पर उन्हीं स्टार्स के बारे में बता रहे हैं.

  1. ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंकार किया "हीरोइन" को
aishwarya rai

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म हीरोइन पर काम करना स्टार्ट कर दिया था. इस फिल्म के लिए पहले उन्होंने ऐश्वर्या राय को चुना था. उस समय ऐश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी की अफवाहें  खूब ज़ोरों से उड़ रही थीं. ऐश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी की खबर सच निकलने पर उनकी जगह ये रोल करीना कपूर को मिल गया. आगे चलकर "हीरोइन" ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

2. सलमान खान ने ठुकराई "बाज़ीगर "

salman khan

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की बाज़ीगर के लिए उनकी पहली पसंद सलमान खान थे. इस फिल्म में सलमान खान को निगेटिव रोल निभाना था.  जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया. बाद यह फिल्म शाहरूख  खान को अप्रोच  की गई। इस फिल्म ने शाहरूख खान को न केवल स्टार बना दिया, बल्कि इस फिल्म में शानदार परफॉरमेंस के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद सलमान खान ने यह भी कहा "अगर मैंने यह फिल्म की होती तो आज  बैंडस्टैंड पर मन्नत नहीं होती. "

3. सलमान खान ने मना "चक दे इंडिया" को

salman khan

भारतीय महिला हॉकी टीम पर बनी फिल्म "चक दे इंडिया" पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी, परंतु उस समय सलमान अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में थे और उनके पास चक दे इंडिया के लिए डेट्स उपलब्ध नहीं थी. बाद में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न केवल सुपर हिट रही, बल्कि इस फिल्म को अनेक अवार्ड्स भी मिले. फिल्म आलोचकों ने इस फिल्म में शाहरूख खान की तारीफ भी की. देशभक्त कोच के रूप शाहरूख खान की आज तक की बेहतरीन परफॉर्मंस में से एक है.

4. आमिर खान ने किया "डर" को इंकार

aamir and shahrukh

बॉलीवुड के पॉप्युलर डायरेक्टर यश चोपड़ा फिल्म डर के लिए पहले अजय देवगन को लेना चाहते थे. लेकिन काफी समय तक अजय देवगन ने इस फिल्म के कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया. उसके बाद यश चोपड़ा ने आमिर खान को इस रोल के लिए चुना, पर आमिर ने इस फिल्म में काम न करने का फैसला किया. आख़िरकार यह फिल्म शाहरूख खान की झोली में आ गई और शाहरूख खान ने इस फिल्म में खलनायक का रोल निभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही और शाहरुख़ की बेस्ट परफॉरमेंस ऑडियंस को इस फिल्म में देखने को मिली.

5. ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की "दिल चाहता है"

hritik and aamir

बॉलीवुड के यंग डायरेक्टर फरहान अख्तर ने वास्तव में इस फिल्म में सिद्धार्थ का रोल ऋतिक रोशन को ध्यान में रख कर लिखा था. लेकिन ऋतिक रोशन ने इस किरदार को ठुकरा दिया. इसके बाद फरहान ने अभिषेक बच्चन को यह रोल ऑफर किया, पर अभिषेक ने भी इस किरदार को निभाने से मना कर दिया. अभिषेक के बाद यह रोल आमिर को ऑफर किया गया. लेकिन उस से पहले ही फरहान में आमिर और अक्षय खन्ना की भूमिकाओं की अदला बदली कर दी और इस फिल्म में सिद्धार्थ का रोल अक्षय खन्ना ने और आमिर खान ने आकाश मल्होत्रा का किरदार निभाया.  फरहान अख्तर और ऋतिक रोशन उसके बाद फिल्म "ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा" में एक साथ दिखाई दिए.

6. करीना कपूर ने इंकार किया "कहो ना प्यार है" को

hritik and kareena

इन ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म ने अमीषा पटेल को रातों-रात  स्टार बना दिया. असल में यह फिल्म पहले करीना कपूर खान को ऑफर की गई थी. करीं कपूर ने फिल्म में अपना रोल एक्सेप्ट भी कर लिया. कुछ दिनों बाद फिल्म की शूटिंग  भी शुरू हो गई. पहर करीना को इस बात का अहसास हुआ कि फिल्म में ज्यादातर फोकस ऋतिक रोशन पर किया जा रहा है. इस बात से नाराज होकर करीन ने यह फिल्म छोड़ दी. बाद में यह रोल अमीषा पटेल को ऑफर किया गया और अमीषा ने ख़ुशी -ख़ुशी इस रोल को स्वीकार कर लिया. "कहो ना प्यार है" फिल्म आज तक की  मोस्ट रोमांटिक मूवी में से एक है.

7. करीना कपूर ने रिजेक्ट की "कल हो ना हो"

kareena and preity zinta

जरा सोच कर बताइये कि डायरेक्टर करन जौहर की फिल्म कल हो ना हो में चुलबुली नैना का किरदार पहले किसे ऑफर किया होगा. जी हां, वह  कोई और नहीं  करीना कपूर ही थी. लेकिन करीना ने करन जौहर की इस फिल्म फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया, जिसकी वजह से करीना कपूर और करन जौहर के रिश्तों में खटास आ गई. बाद में यह फिल्म प्रीति ज़िंटा को ऑफर की गई. आज भी प्रीति इस फिल्म को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ  फिल्म मानती है.

8. सलमान ने छोड़ी "कल हो ना हो"

shahrukh and salman

फिल्म  कल हो ना हो हिंदी फिल्म सिनेमा की उन बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं, जिसने दुनियाभर  दिलों को छुआ है. पहले इस फिल्म को सलमान खान करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म इंकार दिया, इसकी वजह थी कि वे  शाहरूख खान के साथ और फ़िल्में नहीं करना चाहते थे.

9. शाहरूख खान ने मना किया "लगान" को

shahrukh and aamir

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म लगान का ऑफर पहले आमिर खान को दिया था, तब तक वे इस फिल्म को प्रोडूस नहीं कर रहे थे. जब फिल्म निर्माण का काम शुरू होने लगा तो आशुतोष इन ईद फिल्म के लिए शाहरूख खान को अप्रोच किया, लेकिन शाहरुख़ ने इस फिल्म के प्रति कोई उत्सुकता नहीं दिखाई. बाद में आशुतोष ने फिल्म में भुवन के किरदार के लिए आमिर खान को तैयार किया. सिनेमाघरों में आने बाद इस फिल्म ने सफलता के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए. "लगान"  हिंदी सिनेमा की उन शानदार फिल्मों में से एक हैं, जिसे लगातार दो दशक तक ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया.

10. शाहिद कपूर ने छोड़ी 'मटरु की बिजली का मंडोला"

imran and shahid

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला पहले शाहिद कपूर को अप्रोच की गई थी लेकिन बाद में इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अपोजिट आमिर खान के भांजे इमरान खान को फाइनल किया गया.

11. अमिताभ बच्चन ने ठुकराई" मिस्टर इंडिया"

Amitabh Bachchan and Anil Kapoor

डायरेक्टर शेखर कपूर की अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत फिल्म " मिस्टर इंडिया" अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. अमिताभ बच्चन इस फिल्म को करना कहते थे पर वे इनविजिबल वाले सीन नहीं करना चाहते थे, इस लिए उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया पर बाद में अनिल कपूर ने इस रोल को स्वीकार कर लिया। और यह फिल्म अनिल कपूर के फ़िल्मी करियर में ऐतिहासिक फिल्म साबित हुई

और भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 10 खूबसूरत एक्ट्रेसेस जिन्होंने सुपरस्टार्स के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया (10 Bollywood Actresses Who Debuted With Superstars)

Share this article