Close

मां निर्मल सुरिंदर कपूर के निधन के बाद बोनी कपूर ने शेयर किया भावुक कर देने वाला नोट, बोले- उन्होंने पूरा और खुशहाल जीवन जिया है (Boney Kapoor Pens Emotional Note After Mom Nirmal Surinder Kapoor’s Death, Says ‘She Lived A Full And Joyful Life’)

बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर (Boney kapoor, Anil Kaoor And Sanjay Kapoor) की मां निर्मल सुरिंदर कपूर (Mom Nirmal Surinder Kapoor) का बीती शाम लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया. 90 वर्षीय निर्मल जी कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती थी. मां के निधन के बाद उनके बड़े बेटे और फिल्म मेकर बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है.

मां निर्मल कपूर के देहांत के बाद कपूर परिवार बुरी तरह से टूट गया है. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए इंडस्ट्री के सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं. मां के जाने के ग़म में दुखी बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

दिल को भावुक कर देने वाले इस पोस्ट में बोनी कपूर ने अपनी मां निर्मल की तस्वीर वाला कार्ड शेयर किया. इस फोटो के नीचे लिखा - 2 मई, 2025 को अपने प्रिय परिवार के बीच शांति से निधन हो गया. उन्होंने अपनी पूरी और खुशहाल जिंदगी जी, अपने पीछे चार समर्पित बच्चे, प्यारी बहुएं, एक देखभाल करने वाला दामाद, ग्यारह पोते-पोतियां, चार परपोते-पोतियां और अनगिनत यादें छोड़ गईं...

बोनी कपूर ने आगे लिखा है - उनकी उदार भावना और असीम प्रेम ने सभी के दिल को छूया जो उन्हें जानते थे. वह हमारे दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेंगी.. हमेशा उनकी याद आएगी... बोनी, अनिल, रीना, संजय, सुनीता, संदीप, महीप, मोहित, अक्षय, सोनम, अर्जुन, रिया, हर्षवर्धन, अंशुला, जान्हवी, शनाया, खुशी, जहान, अंतरा, आनंद, आशीता, करण थीया, वायु, आयरा, युवान.

इस इमोशनल पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्म मेक बोनी कपूर ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा है - मां. इसके साथ ही सोचने वाले कई इमोजी बनाए हैं.

बोनी कपूर के अतिरिक्त उनके बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दादी के निधन पर दुख प्रकट किया है.

बोनी, अनिल और संजय कपूर मां निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए जावेद अख्तर, करण जौहर, वीर पहाड़िया, जैकी श्रॉफ, अन्यया पांडे, ओरी समेत कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/