Close

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की नन्ही बेटी की नई तस्वीरें, न्यू टी-शर्ट पहन बुक्स पढ़ती और पेट्स के साथ खेलती दिखी क्यूट मालती… (Book Reading And Playing With Furry Friends… Priyanka Chopra Shares New Pics of Her Daughter Malti Marie With Her Pets)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मम्मी बनकर काफ़ी ख़ुश हैं और वो अपनी नन्ही गुड़िया के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलती. प्रियंका ने नन्ही मालती मैरी (malti Marie jona) की नई तस्वीरें (new pictures) इंस्टा स्टोरी (insta story) पर शेयर की हैं जिन्हें देख समझ आ रहा है कि प्रियंका का परफेक्ट संडे कैसा होता है.

इन पिक्चर्स में मालती बुक रीड करती दिख रही है मालती. बुक में ऐनिमेटेड एलीफेंट बना हुआ है और कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है- संडे होता है पढ़ने के लिए.

दूसरी तस्वीर में मालती पालने में लेती खेल रही है और प्रियंका के तीनों पेट डॉग पालने के पास बैठे हैं. इस पर एक्ट्रेस ने लिखा है- मेरे सभी बच्चे एक साथ… परफेक्ट संडे.

तीसरी तस्वीर में मालती ने वाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है और कैप्शन में लिखा है- थैंक यू चुम्मु मासी… जिससे ये ज़ाहिर होता है ये टी-शर्ट मालती को गिफ़्ट में मिली है. वैसे भी ये टी-शर्ट साधारण नहीं है बल्कि कस्टमाइज्ड है क्योंकि इस पर प्रियंका के तीनों पेट्स के पिक्चर और नाम प्रिंट है… जीनो, डायना और पांडा… इस पर ऊपर लिखा है- प्रोटेक्टेड बाय: नीचे तीनों पेट्स की फ़ोटो है और फ़ोटो के नीचे तीनों के नाम हैं यानी जीनो, डायना और पांडा द्वारा सुरक्षित… जिसका मतलब है मालती के ये रक्षक हैं और मालती इनकी सुरक्षा में पूरी तरह सेफ़ है.

हाल ही में प्रियंका ने बेटी के चेहरे के एक झलक पहली बार फैंस को दिखाई थी जिसमें मालती बनी हुई थी देसी गर्ल. मालती ने जो टी शर्ट पहना था उस पर देसी गर्ल लिखा हुआ था.

फैंस को अब इंतज़ार है कि कब मालती का पूरा चेहरा उनको देखने को मिलेगा, मालती की नानी मधु चोपड़ा के हिसाब से मालती के पहले जन्मदिन पर उसका फ़ेस रिवील हो सकता है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/