Close

ब्रेकफास्ट कॉर्नर: रवा अप्पे (Breakfast Corner: Rawa Appe)

साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट में आपने डोसा, इडली, उत्तपम तो बहुत बार खाया होगा। पर क्या आपने रवा अप्पे टेस्ट किये हैं. अगर नहीं तो चलिए आज हम यही बनाते हैं-


सामग्री:

  • 2 कप रवा (सूजी)
  • 1-1 कप दही और पानी
  • नमक स्वादानुसार
  • आधा-आधा बारीक़ कटे हुए प्याज़ और टमाटर
  • 2 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 3 बारीक कटे हुई हरी मिर्च
  • 1 कद्दूकस की हुई गाजर
  • तेल सेंकने के लिए
  • आधा टीस्पून फ्रूट सॉल्ट


विधि:

  • बाउल में रवा, दही, नमक और पानी मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • ढंककर 20 मिनट के लिए रख दें.
  • इसमें प्याज, गाजर, टमाटर, हरा धनिया, करीपत्ते और हरी मिर्च डालकर फेंट लें.
  • फ्रूट सॉल्ट और 2 टेबलस्पून पानी डालकर फेंट लें.
  • अप्पे मोल्ड में तेल लगाकर रवा का घोल डालें. ढंककर 5 मिनट तक धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • पलटें और दूसरी तरफ से भी सेंक लें.
  • नारियल चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article