
भारत में जहां संजय लीला भंसाली की फिल्म
पद्मावती की रिलीज़ डेट टल गई है, वहीं ये फिल्म यूके की ऑडियंस के लिए रिलीज़ हो रही है. ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने इस फिल्म को 12A रेटिंग के साथ रिलीज़ करने की इजाज़त दे दी है.
12A का मतलब ये है कि ये फिल्म 12 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं. अगर 12 साल से कम उम्र के बच्चे ये फिल्म देख रहे हैं, तो उनके माता-पिता का साथ होना ज़रूरी है. ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने इस ख़बर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट किया है.
https://twitter.com/BBFC/status/933396475358441472
इस फिल्म को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास किया है.
यह भी पढ़ें: ज़हीर खान और सागरिका अब हैं ऑफिशियली मैरिड! देखें शादी की पहली तस्वीरें!
यूनाइटेड किंगडम में भले की फिल्म को वहां के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया हो, लेकिन फिल्म के निर्माता नहीं चाहते कि फिल्म भारत से पहले यूके में रिलीज़ हो. उनका मानना है कि इससे पायरेसी का ख़तरा है और फिल्म पायरेसी के ज़रिए भारत के दर्शकों के लिए उपलब्ध न हो जाए. फिलहाल यूके में 1 दिसंबर को
पद्मावती को रिलीज़ किया जाएगा.
[amazon_link asins='B075M6N3Y6,B0772QSSJ8,B071ZKX5PM,B0778HKTKY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5204f1b3-d031-11e7-8824-edf82ebed082']