Close

छोटी सी उम्र आए एक्टिंग की दुनिया में, सलमान खान के भाई बनकर छाए, जानें सिद्धार्थ निगम से जुड़ी खास बातें (Came into the world of acting at a young age, became famous as Salman Khan’s brother, know special things related to Siddharth Nigam)

सिद्धार्थ निगम एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने न सिर्फ छोटी सी उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, बल्कि उन्होंने बहुत कम समय में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक अलग पहचान भी बनाई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्में सिद्धार्थ निगम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले सिद्धार्थ ने फिल्मों में भी काम किया है और सलमान खान के ऑनस्क्रीन भाई बनकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें...

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिद्धार्थ निगम एक शानदार एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं. एक्टिंग के अलावा उन्हें जिम्नास्टिक में महारथ हासिल है और वो नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके दमदार स्टंट्स के भी दीवाने हैं. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ निगम से लेकर जन्नत जुबैर तक, टीवी के ये यंग सितारे हैं आलिशान घर और कारों के मालिक (From Siddharth Nigam to Jannat Zubair, These Young TV Stars Have Their Own Luxurious Houses and Cars)

सिद्धार्थ निगम ने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था. उनकी मां एनजीओ और ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, जबकि उनके बड़े भाई अभिषेक निगम भी एक्टर हैं. अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए सिद्धार्थ ने भी एक्टिंग में अपना करियर बनाया और उन्होंने काफी कम उम्र में 'धूम 3' से बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था.

बड़े पर्दे पर 'धूम 3' में अपनी एक्टिंग दिखाने के बाद सिद्धार्थ निगम ने छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. उन्होंने सीरियल 'सम्राट अशोक' में अशोक का किरदार निभाया था, जिसकी बदौलत वो घर-घर में मशहूर हो गए. इसके बाद उन्होंने 'अलादीन' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे सीरियल्स में भी काम किया.

सिद्धार्थ ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई प्रयागराज के खेलगांव पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद वो मुंबई आ गए, जहां उन्होंने कांदिवली के ठाकुर कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने पुणे में आयोजित 58वें नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, इसके अलावा मिडिल और हाई बार में वो सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं.

बताया जाता है कि सिद्धार्थ की लाइफ में सलमान खान काफी अहमियत रखते हैं, क्योंकि उनकी सैलरी हाइक कराने में सल्लू मियां का बहुत बड़ा हाथ है. दरअसल, जब सिद्धार्थ 'सम्राट अशोक' कर रहे थे, तब उनकी सैलरी काफी कम थी और उसी दौरान जब उनकी मुलाकात कर्जत के जिम में सलमान से हुई तो उन्होंने एक्टर को इस बारे में बताया था और उसके बाद उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हुई थी. यह भी पढ़ें: जब बुजुर्ग महिला ने छुए थे ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना के पैर, टीवी के भगवान शिव का ऐसा था रिएक्शन (When an Elderly Woman Touched Feet of ‘Devon Ke Dev Mahadev’ Fame Mohit Raina, This was His Reaction)

गौरतलब है कि सिद्धार्थ सलमान खान के करीब हैं और 'फिल्म किसी का भाई किसी की जान' में उन्होंने सल्लू मियां के छोटे भाई का किरदार निभाया था. भले ही यह फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर खरी न उतरी हो लेकिन, बड़े पर्दे पर सलमान खान के भाई का किरदार निभाकर सिद्धार्थ ने काफी सुर्खियां बटोरी.

Share this article