Close

जब बुजुर्ग महिला ने छुए थे ‘देवों के देव महादेव’ फेम मोहित रैना के पैर, टीवी के भगवान शिव का ऐसा था रिएक्शन (When an Elderly Woman Touched Feet of ‘Devon Ke Dev Mahadev’ Fame Mohit Raina, This was His Reaction)

छोटे पर्दे पर भगवान शिव का किरदार निभाकर एक्टर मोहित रैना घर-घर में इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए थे कि असल ज़िंदगी में भी लोग उन्हें भगवान शिव मानने लगे थे. जी हां, 'देवों के देव महादेव' में भोलेनाथ के किरदार को मोहित रैना ने इतनी खूबसूरती से निभाया था, जिसके लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. टीवी के महादेव ने इस पौराणिक सीरियल के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों और ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने देवों के देव महादेव के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बुजुर्ग महिला ने भगवान शिव समझकर उनके पैर छू लिए थे. तब एक्टर का रिएक्शन कैसा था, आइए जानते हैं.

अपने एक हालिया इंटरव्यू में मोहित ने 'देवों के देव महादेव' शो के साथ अपने आध्यात्मिक संबंध और फैन्स के रिएक्शन समेत कई मुद्दों पर बात की थी. उसी दौरान उन्होंने ऐसा किस्सा बताया, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यह भी पढ़ें: ‘अपने स्कूल को मैंने जलते हुए देखा है, सड़क पर अचानक गोलीबारी के बीच यह भी पता नहीं होता था कि घर वापसी कैसे होगी’, कश्मीर में दहशत भरे बचपन को याद कर बोले मोहित रैना… (‘I Remember Everything- Like Watching My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

एक पॉडकास्ट में मोहित रैना ने बताया कि साल 2017 में जब उन्होंने फैन्स के साथ बातचीत शुरु की तो सबके एज ग्रुप अलग-अलग थे. बच्चे उनसे कहते थे कि अंकल आप बहुत अच्छे लगते हैं, यंग फैन्स कहते थे कि आप सेक्सी दिखते हैं, महिलाएं कहती थीं कि आपने बहुत अच्छा काम किया, आप बेहद सुंदर लगते हैं, जबकि दादी और नानी के एज ग्रुप की महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देती थीं.

एक्टर ने बताया कि कुछ सेलेब्स के साथ फैन्स फोटो क्लिक कराना पसंद करते हैं, जबकि कुछ लोग सेलेब्स के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अलग कैटेगरी में था और मैं काफी खुशकिस्मत महसूस करता था कि मुझे चुना गया. उन्होंने कहा कि काफी समय पहले एक बुजुर्ग महिला ने मेरे पैर छुए थे, जब मैंने उन्हें कहा कि आप मेरी दादी की उम्र की हैं, मेरे पैर ना छुएं, लेकिन वो नहीं मानीं.

एक्टर ने कहा कि उनके मना करने पर उस बुजुर्ग महिला ने बहुत प्यारी बात कही. महिला ने कहा कि तुम्हे मुझे रोकने का हक नहीं है, यह मत सोचो कि मैं आपके पैर छू रही हूं. आप सिर्फ ज़रिया हैं, इसलिए मुझे मत रोकिए. आप उनके साथ मेरे आध्यात्मिक कनेक्शन के कुछ सेकेंड भी मत लीजिए. उनकी बात सुनकर मैनें उस खास लम्हे को समर्पित कर दिया. यह भी पढ़ें: ‘पहला मॉनसून मुबारक हो माय चाइल्ड…’ देवों के देव महादेव मोहित रैना अपनी नन्ही परी के साथ एंजॉय कर रहे हैं पहली बारिश, एक्टर ने शेयर की 3 महीने की बेटी की प्यारी तस्वीर… (‘Happy First Monsoon My Child’ Says Mohit Raina As He Shares Cutest Picture Of His Little Princess)

मोहित ने आगे बताया कि उनके पिता भी भगवान शिव के भक्त थे, इसलिए उनके लिए 'देवों के देव महादेव' किसी उपहार से कम नहीं था. एक्टर की मानें तो जिस दिन उन्हें इस शो के लिए कंफर्म किया गया, उसी दिन उन्होंने अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया, इसलिए उन्हें लगता है कि यह उनके लिए उनके पिता का गिफ्ट था. इस शो में महादेव के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की और उन्होंने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि देखते ही देखते लोगों के दिलों पर छा गए. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article