हिना को कांस फेस्टिवल में देखकर उनके फैंस बोल उठे कि हमको हिना ख़ान पर गर्व है. हिना ख़ान की इस उपलब्धि पर लोग लगातार उनको बधाइयां दे रहे हैं. लोगों को हिना का ग्रे अवतार इतना कमाल लगा कि वे उनको क्लासी लेडी के नाम से बुला रहे हैं. हिना के फैंस का मानना है कि इस इवेंट में जाकर हिना ने अपने हेटर्स के मुंह पर कड़ा तमाचा मारा है. आपको बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई तक चलेगा. हिना ख़ान ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कारपेट पर दिखने की ख़ास तैयारी की है. सभी जानते हैं कि हिना का फैशन हमेशा स्पेशल होता है. हिना ख़ान ने कांस से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. आपको बता दें कि कसौटी ज़िंदगी की 2 एक्ट्रेस हिना ख़ान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिक्स शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि हिना कान्स 2019 में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गई हैं. दोनों एक दूसरे की फोटो औऱ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कान्स में शामिल होने से पहले हिना ख़ान ने पेरिस ट्रिप के पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे.
दोनों पिछले काफ़ी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं. हिना के अलावा इस फेस्टिवल में जल्द ही दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर भी नज़र आएंगी. इस साल इस फेस्टिवल में हुमा कुरैशी के शामिल होने की भी ख़बर है.
ये भी पढ़ेंः ‘इश्क़बाज़’ की एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव की सगाई टूटी (Ishqbaaaz Actress Mansi Srivastava Breaks Her Engagement With Mohit Abrol)
Link Copied
