Link Copied
फैशन कम्युनिकेशन में बनाएं करियर (Career In Fashion Communication)
इन दिनों फैशन वर्ल्ड में फॉरेन और डोमेस्टिक ब्रांड की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसलिए कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए यूनीक ब्रांड आइडेंटिटीज़ डेवलप करती हैं और इसके लिए वो फैशन कम्युनिकेशन प्रो़फेशनल्स को अप्वॉइंट करते हैं. फैशन कम्युनिकेशन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो फैशन, बिज़नेस, रिटेल मर्चेडाइज़िंग, कम्युनिकेशन फील्ड जर्नलिज़्म, टेलीविज़न, इवेंट मैनेजमेंट आदि में करियर बनाना चाहते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
12वीं के बाद आप इस फील्ड में अपनी क़िस्मत आज़मा सकते हैं.
कोर्स के तहत
फैशन कम्युनिकेशन का कोर्स करने वाले स्टूडेंट को बेसिक ऑफ़ डिज़ाइन, टेक्निकल ड्रॉइंग, फैशन स्टडीज़, प्रिंसीपल ऑफ़ मार्केटिंग, फैशन स्टाइल, फैशन जर्नलिज़्म और पोर्टफ़ोलियो डेवलपमेंट के बारे में बताया जाता है.
प्रमुख संस्थान
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली.
* सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा.
रोजगार की संभावनाएं
* विदेशी और घरेलू कंपनियां बड़े पैमाने पर क़ाबिल और स्मार्ट ़फैशन कम्युनिकेटर को रखती हैं.
* किसी भी अच्छी कंपनी में आसानी से जॉब मिल सकती है.
* रिटेल मर्चेडाइज़िंग, कम्युनिकेशन फील्ड जर्नलिज़्म, टेलीविज़न और इवेंट मैनेजमेंट में आसानी से ट्राई कर सकते हैं.