#BringBackAbhinandan: अभिनंदन को सेलिब्रिटीज़ का सलाम- देश उनके साथ है… (Celebrities Pray For Safe Release Of Wing Commander Abhinandan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पायलट अभिनंदन (Pilot Abhinandan) के साथ आज पूरा देश है. इस मुश्किल घड़ी में हर कोई उनके लिए दुआ कर रहा है. ऐसे में हमारे फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
पुलवामा हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करने पर पाकिस्तान बौखला-सा गया. इस हमले में जैश-ए-मुहम्मद के ख़तरनाक कैंप, कंट्रोल रूम, सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस तबाही को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया ग़लत तरी़के से रही, उन्होंने हमारी सीमा के अंदर आकर सैन्य बलों को हानि पहुंचाने की कोशिश की. इस मुठभेड़ में जहां पाकिस्तान का लड़ाकू विमान एफ 21 तबाह हुआ, वहीं हमारे विमान भी क्षतिग्रस्त हुए. इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को सीमा से खदेड़ने में हमारा एक आईएफ विंग कमांडर पायलट उनकी गिरफ़्त में आ गया, जिनका नाम अभिनंदन वर्तमान है.
अभिनंदन को भारत लाने के लिए सरकार पुरज़ोर कोशिश कर रही है. पाकिस्तान को चौतरफ़ा घेरा जा रहा है. वैसे जिनीवा संधि के तहत वे हमारे पायलट के साथ कुछ अहित नहीं कर सकते, क्योंकि इस समझौते तहत कोई भी देश ़कैदी फौजियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकता.
देशभर में अभिनंदन की वापसी की दुआएं मांगी जा रही है. इसमें सेलिब्रिटीज़ भी पीछे नहीं है.
अमिताभ बच्चन ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की दुआ करते हुए सोशल मीडिया पर हाथ जोड़ते हुए भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ लिखा- अभिनंदन, शीश झुकाकर अभिनंदन...
इसके अलावा अनुपम खेर, रेणुका शहाने, करण जौहर, सुष्मिता सेन, तापसी पन्नू, अजुर्न कपूर, सिद्धार्थ, निमरत कौर आदि ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और हमारे ऑफिसर के घर लौटने की प्रार्थना की.
करण जौहर
हम सभी विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ हैं. हमें उनकी बहादुरी पर नाज़ है.
रेणुका शहाने ने तो लोगों से अपील तक की कि कृपया करके वे हमारे साहसी आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़े वीडियो शेयर करना बंद करे और उनकी सही-सलामत वापस आ जाने की प्रार्थना करें. हमारी वायु सेना मज़बूत व समर्थ है और हर जवाब के लिए तैयार है. लोग अपने ग़लत व्यवहार से अभिनंदन के परिवारवालों को कष्ट न पहुंचाएं.
सुष्मिता सेन
हम विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं. याद रहे, शांति की राह में सबसे पहले इंसानियत चुनना बेहतर रहता है.
निमरत कौर ने कहा कि वे मिसिंग पायलट की सलामती की कामना करती हैं. ईश्वर उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से उबरने की शक्ति दें. पूरा देश परिवार के साथ है. हमें आशा है कि जल्द ही वे वापस अपनी धरती पर आ जाएंगे.
अर्जुन कपूर
मेरी प्रेयर विंग कमांडर अभिनंदन के साथ है. आशा है वे सुरक्षित हैं. हम जल्द ही उन्हें अपनी धरती पर वापस देखेंगे.
अनुपम खेर
यह असीम, निज सीमा जाने
सागर भी तो यह पहचाने
इस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार...
आईएफ ऑफिसर विंग कमांडर अभिनंदन के साहस को सलाम! दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का क़ायल है और आपके साथ है. जय हिंद!
जब-जब दुश्मनों ने भारत की तरफ़ ग़लत नज़र उठाई या हमारे वीरों के साथ ग़लत किया, तब-तब पूरा देश एक हो गया और हमने दुश्मनों को करारा जवाब दिया. आज भी इस मुश्किल घड़ी में देश एक है. हां, एक बात और इस तरह की स्थिति में किसी भी राजनीतिक पार्टी को राजनीति करना या अनुचित व्यवहार या ऐसी कोई क्रिया-प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए, जिससे देश व वीरों पर आंच आए. हमारी गुज़ारिश है कि सभी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश को मज़बूत बनाए और हमारी एकता की ताक़त दिखाएं. हम सब एक हैं..!