सेलेब्रेटी कपल्स- जो अपने पार्टनर से हैं उम्र में 8-10 साल बड़े (Celebrity Couples With Big Age Differences)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता. यह कथन हमारे कुछ पॉप्युलर बॉलीवुड कपल्स पर पूरी से तरह फिट बैठता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत-से ऐसे कपल्स हैं, जिन्होंने उम्र, मज़हब, जाति सभी चीज़ों को परे रखकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना.
1. सैफ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब बॉलीवुड के छोटे नवाब का दिल किसी ऐसे पर आ गया, जिनसे उनकी उम्र का फ़ासला बहुत अधिक था. उनकी पहली बीवी अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं, लेकिन उनकी पहली शादी 2004 में टूट गई. उसके बाद सैफ को बेबो यानी करीना कपूर से प्यार हो गया. दोनों टशन फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे. उसी दौरान दिल का कनेक्शन जुड़ा और सैफ अपने से 11 साल छोटी करीना को दिल दे बैठे. दोनों 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए.
2. संजय दत्त और मान्यता
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता से 19 साल बड़े हैं. जब 2008 में संजय दत्त ने मान्यता के साथ शादी का निर्णय लिया, तो उन्हें अपनी बहनों के विरोध का सामना करना पड़ा. संजय और मान्यता की मुलाक़ात प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन ने 2006 में करवाई थी. उन्होंने 2007 में कपल के रूप में पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया और 7 फरवरी 2008 में इनकी शादी हो गई. मान्यता ने 2010 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और उसके बाद इनका रिश्ता और भी मज़बूत हो गया.
3. आमिर ख़ान और किरण राव
आमिर ख़ान की दूसरी पत्नी किरण राव उनसे उम्र में 8 साल छोटी हैं. दोनों की शादी 2005 में हुई थी. दोनों की मुलाक़ात फिल्म लगान की मेकिंग के दौरान हुई थी, जहां किरण राव फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही थीं.
ये भी पढ़ेंः वायरल हो रही हैं अभिषेक और ऐश्वर्या राय की संगीत सेरेमनी की पिक्स (Unseen Pics From Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan’s Wedding In Mumbai)4. सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू
जी हां, कुणाल खेमू सोहा अली ख़ान से पांच साल छोटे हैं. दोनों की मुलाक़ात फिल्म ढूंढ़ते रह जाओगे के सेट पर हुई. शुरुआती दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद सोहा और कुणाल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए.
5. असीन और राहुल शर्मा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री व बॉलीवुड की सुपर टैलेंटेड हीरोइन असीन के पति राहुल शर्मा उनमे तक़रीबन 10 साल बड़े हैं. दोनों की मुलाक़ात अक्षय कुमार ने कराई थी. इनकी शादी 19 जनवरी 2016 को हुई.
6. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. इन दोनों में 13 साल का एज गैप है. शादी के समय शाहिद की उम्र 34 साल थी, जबकि मीरा की उम्र महज़ 21 साल थी और वे दिल्ली के जाने-माने कॉलेज लेडी श्री राम में पढ़ती थीं. दोनों की मुलाक़ात उनके पैरेंट्स के ज़रिए हुई. शाहिद और मीरा दोनों के पैरेंट्स राधा स्वामी सत्संग ब्यास से जुड़े हुए थे. वहीं शाहिद के पिता पंकज कपूर मीरा के पिता से मिले और इस तरह इनका रिश्ता पक्का हुआ. इनकी शादी क़रीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में बेहद सादगी से संपन्न हुई.
7. रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और क्यूट कपल्स में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की मुलाक़ात दोनों की डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम के दौरान हुई थी. वहीं इनके बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. एक-दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद इन्होंने 3 फरवरी 2012 को शादी कर ली. बहुत कम लोगों को पता है कि जेनेलिया रितेश देशमुख से 9 साल छोटी हैं.
8. मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
अपने जमाने के जाने-माने मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन ने पिछले साल अपने-से 26 साल छोटी लड़की अंकिता कुंवर से शादी की. इस बारे में जब किसी ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा था कि उम्र हमारे लिए मायने नहीं रखती.
और भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने छोटी उम्र में ही खो दी थी अपनी वर्जिनिटी, खुद किया खुलासा (Ranveer Singh Reveals When And To Whom He Lost His Virginity And How He Became “An Expert”)