Link Copied
चाचू नंबर 1 वरुण धवन ने शेयर की भतीजी की पहली पिक (Chachu’ Varun Dhawan Shares Complete Family Pic With Newborn )
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी-सी पिक शेयर की है, जिसमें सभी परिवारवाले मिलकर घर के नए मेहमान यानी वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की बेटी का स्वागत कर रहे हैं. पिक्चर में पूरा परिवार प्यारी-सी गुड़िया को देख रहा है और सभी ने व्हाइट टीशर्ट पहन रखी है. सभी के टीशर्ट पर अलग-अलग टाइटल लिखे हुए हैं. जैसे वरुण के टीशर्ट पर चाचू नंबर वन, रोहित के टीशर्ट पर डैडी नंबर 1 और डेविड धवन के टीशर्ट पर दादू नंबर 1.
पिक्चर ने डेविड धवन, उनकी पत्नी लाली धवन, वरुण, उनके भाई रोहित और उनकी पत्नी दिख रही हैं. वरुण और रोहित ने कैप पहन रखी है. वरुण ने हाल ही में अपने फैन्स को बताया था कि वे अपनी भतीजी को Birdie कहकर पुकारते हैं.
आपको बता दें कि वरुण की भाभी जानवी देसाई धवन ने 29 मई को बेटी को जन्म दिया था. रोहित एक बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, जिन्होंने हाल ही में वरुण धवन के साथ ढिशूम नामक ऐक्शन कॉमेडी में काम किया था. इसके पहले वे देसी ब्वॉज़ डायरेक्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः देखिए रणबीर कैसे बनें मुन्नाभाई?