Close

राजीव सेन और चारू असोपा के तलाक की अंतिम सुनवाई हुई तय, इस दिन अदालत सुनाएगी कपल के तलाक पर अपना अंतिम फैसला (Charu Asopa And Rajeev Sen’s Final Divorce Hearing Scheduled, Divorce To Come Through On June 8)

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की अफवाहें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. आखिरकार अदालत ने चारू और राजीव के तलाक की अंतिम सुनवाई  की तारीख तय कर दी हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अदालत ने चारू और राजीव का तलाक की सुनवाई 8 जून 2023 को होने वाली है.

 ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राजीव सेन और चारू असोपा के तलाक की अंतिम सुनवाई की शेडूल 8 जून को निर्धारित हुआ है. सूत्रों ने ये भी बताया कि चारू असोपा और राजीव सेन के तलाक की कार्यवाही इसी साल जनवरी से शुरू हुई है. अदालत ने काउंसलिंग सेशन करने के बाद कपल को छह महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड दिया था. ताकि दोनों एक बार फिर से अपने रिश्तों में सुधार करें और एक नए सफर की शुरुआत करें और अब छह महीने के बाद अदालत ने दोनों के तलाक की अंतिम सुनवाई की तारीख  8 जून को फ़ाइनल की गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि राजीव सेन और चारू असोपा ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था.  कई सालों तक डेटिंग करने के बाद चारू और राजीव  ने गोवा में 9 जून  2019 को शादी कर ली.

शादी के कुछ समय बाद जिआना का जन्म हुआ, उसके बाद से लगातार दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा था. लेकिन पिछले साल से तो चारू और राजीव ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. एक दूसरे के खिलाफ बयान दिए. यहाँ तक की चारू आसोपा ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ और भी कई आरोप भी लगाए.

इतना सब होने के बाद आखिरकार चारू और राजीव ने अलग होने का फैसला किया. कपल ने क़ानूनी तौर पर अलग होना सही समझा. इसी बीच राजीव ने कुछ अवसरों पर ये भी कहा कि चारू को अपनी लाइफ में वापस लाना चाहते हैं. लेकिन इसमें कितना सच है, ये तो पता नहीं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब तलाक की अंतिम सुनवाई की तारीख करीब आ रही है

Share this article