- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
#ShivajiMaharaj: ‘छत्रपति शिवाजी...
Home » #ShivajiMaharaj: ‘छत्रपति श...
#ShivajiMaharaj: ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ शब्द नहीं मंत्र है… दृष्टि है, तो दिशा है… शिव जयंती पर अमिताभ बच्चन के प्रेरणादायी संदेश (‘Chhatrapati Shivaji Maharaj’ Is Not A Word, Mantra…. Amitabh Bachchan’s Inspirational Message On Shiv Jayanti)

युग के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ऐसे संदेश देते रहते हैं, जो परिवार, समाज व देश के लिए काफ़ी मायने रखता है. आज शिव जयंती यानी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भारत के इस महान योद्धा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ उन्होंने आंखों की जांच पर भी ध्यान आकर्षित करवाया.
T 3446 – प्रौढ़प्रताप, पुरंदर गो ब्राह्मण प्रतिपालक, क्षत्रिय कुलभूषण, सिन्हासनाधिश्वर, राजा धिराज, महाराज, योगिराज, श्रीमंत, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की, जय..! जय भवानी, जय शिवाजी… शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा..!! #ShivajiMaharaj #ShivajiJayanti pic.twitter.com/mcFAfQlWMc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
अमितजी ने कम शब्दों में एक बहुत बड़ी बात कह दी. उन्होंने ने सभी से गुज़ारिश कि वे अपनी आंखों का चेकअप ज़रूर करवाएं. यह आपके परिवार, समुदाय और देश के लिए भी बेहद ज़रूरी है, इसलिए आई चेकअप के महत्व को समझें और नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करवाते रहें. यदि आप अपनी रोशनी खोते हैं, तो यह आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रभाव डालती है, साथ ही इसका असर हमारी आर्थिकता पर भी होता है. थोड़े में ही उन्होंने बहुत बड़ी व गहरी बात कह दी. आज जिसे हर किसी को समझने की ज़रूरत है. क्योंकि ‘दृष्टि है, तो दिशा है…’ इसके मर्म को हमें समझना होगा. इस संक्षिप्त संदेश के साथ-साथ उन्होंने कई तस्वीरों का कोलाज बनाकर भी शेयर किया, जिनमें डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच, क्लिनिक में लोगों की कतारें व गांव-कस्बों के समूह को देखा जा सकता है.
T 3446 –
"The single most important thing you can do for the future of your family, your community and your country, is to go and get your vision checked. Vision loss has an impact on your personal life, also our economy.Drishti hai to Disha hai .. दृष्टि है, तो दिशा है ! pic.twitter.com/18uSbfwehX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
T 3446 – 'छत्रपति शिवाजी महाराज', यह शब्द नहीं, मंत्र है। सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है। वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे। उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती शत् शत् नमन।#ShivajiMaharaj #ChhatrapatiShivajiMaharaj pic.twitter.com/xtukepcFE8— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
आज शिवाजी महाराज की जयंती पर भी उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ यह शब्द नहीं, मंत्र है. सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है. वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे. उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन!
बिग बी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हंसी-मज़ाक, हल्के-फुल्के मैसेज के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण और अर्थपूर्ण संदेश भी ख़ूब लिखते रहते हैं. उनके चुटीले अंदाज़ का तो हर कोई कायल है. फिल्म, टीवी, विज्ञापन, सामाजिक कल्याण, खेल, कला हर क्षेत्र में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उनसे युवापीढ़ी ही नहीं हर किसी को क्रियाशील रहने की प्रेरणा मिलती रहती है.
साल 2020 में इस सुपरस्टार की कई दिलचस्प फिल्में आनेवाली हैं, इनमें चेहरे, गुलाबो सिताबो, झुंड, ब्रह्मास्त्र आदि हैं. सच, उम्र के इस पड़ाव पर अमितजी हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं. सभी को शिव जयंती की शुभकामनाएं. साथ ही हर कोई अपनी आंखों का विशेष रूप से ख़्याल रखे और नियमित रूप से आई चेकअप ज़रूर कराएं. आख़िर इसी से तो हम रोशन जहां से रू-ब-रू होते हैं.