- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
आईपीएल में क्रिकेटर्स के बच्चों ...
Home » आईपीएल में क्रिकेटर्स के बच...
आईपीएल में क्रिकेटर्स के बच्चों की धूम… (Children Bring Joy To IPL)

यूं तो हर आईपीएल सीजन (IPL Season) मनोरंजन से भरपूर रहता है. लेकिन इस बार क्रिकेटर्स (Cricketers) से अधिक उनकी फैमिली, बच्चे व साथी सुर्ख़ियों में रहें. बच्चों में ज़ीवा धोनी, समायरा शर्मा, हिनाया हीर, ग़्रेशिया, ज़ोरावर ख़ास आकर्षण का क्रेंद रहें. इसमें ज़ीवा-ग्रेशिया की जोड़ी तो विशेष रूप से अपनी चुलबुली-शरारतभरी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहीं.
साक्षी धोनी, प्रियंका रैना, गीता बसरा, रितिका सचदेह, आयशा धवन, अनुष्का शर्मा, हैजल कीच अपने-अपने क्रिकेटर पतियों को चीयर्स करने के लिए हर मैच में ख़ासतौर पर स्टेडियम में मौजूद रहतीं. इनके साथ बच्चों का हुजूम भी ख़ूब धूम मचाता रहता. आईपीएल के आगाज़ से लेकर अब तक के अंतिम पड़ाव पर हर रोज़ क्रिकेटर्स के बच्चों की मस्ती, मासूम अदाएं, कुछ बदमाशियां तस्वीरों, वीडियो के रूप में देखने को मिलती रही हैं.
लीग के अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ मैदान में खेलते-खिलाते सभी को ख़ूब पसंद आए. इसके पिक्चर्स व वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर छाए रहे. इन ख़ूबसूरत लम्हों की सेल्फी लेना नहीं भूली उनकी पत्नी रितिका.
स्टार किड ज़ीवा की लोकप्रियता देखते हुए लगता है कि वे जल्द ही पॉप्लुरिटी में तैमूर को भी मात दे देंगी. वैसे भी इस बार के आईपीएल में बच्चों में बेटियां ने अधिक जमकर धमाल मचाया. ज़ीवा, हिनाया, ग्रेशिया की तस्वीरें-वीडियो तो रोज़ ही कुछ न कुछ नया कमाल व धमाचौकड़ी का नज़ारा पेश करती रहतीं. ये मासूम भविष्यवाणी करने में भी पीछे नहीं रहे, जैसे चेन्नई के एक मैच से पहले हिनाया ने डंके की चोट पर ऐलान कर दिया था कि आज पापा (हरभजन सिंह) की टीम जीतेगी. ज़ीवा-ग्रेशिया की शॉपिंग के वीडियो ने भी सभी का ख़ूब मनोरंजन किया. साथ ही ज़ीवा द्वारा चीखते-चिल्लाते हुए अपने पापा महेन्द्र सिंह धोनी को चीयर्स करना लोगों को ख़ूब लुभाया. क्रिकेटर्स भी अपने बच्चों के साथ खेलते-मस्ती करते हुए ख़ूब नज़र आए. जहां एमएस धोनी अपनी बिटिया के साथ अक्सर धूम मचाते रहे, तो वहीं हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन,
रोहित शर्मा ने भी अपने बच्चों के साथ कभी स्विमिंग करते, टेबल टेनिस खेलते, खाते-पीते मस्ती करते हुए रिश्तों के कई रंग भरते रहे. इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि वे दमदार प्लेयर के साथ-साथ प्यारे व ज़िम्मेदार पिता व जीवनसाथी भी हैं.
भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के बच्चों ने भी रंग जमाया. डेविड वॉरर्न, क्रिस गेल, कीरोन पोलॉर्ड, ब्रावो क्रिकटर्स ने भी हर मैच, हर लम्हे का लुत्फ़ उठाया. ईस्टर डे पर सभी बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं से हर किसी का दिल जीत लिया. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस बार का आईपीएल इन नन्हें फ़रिश्तों के नाम रहा. हां, थ्री चीयर्स फॉर ऑल लिटिल एंजेल्स भी. सच, हम सभी को इन बच्चों ने अपनी धमाचौकड़ी से धूम मचाते हुए ख़ूब क्रेज़ी किया. आइए, आईपीएल के मैचेस में क्रिकेटर्स व बच्चों के साथ कैमरे में कैद हुए ख़ास लम्हों पर एक नज़र डालें…
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: स्पोर्ट्स लवर के लिए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट है बेस्ट करियर विकल्प (Best Career Option For Sports’ Lover