फेमस क्राइम शो सीआईडी हर किसी का पसंदीदा शो था. टीवी पर ये सबसे लंबे समय तक भी चला था और इसके हर कैरेक्टर को लोग आज भी उनके रियल की बजाय रील नाम से ही ज़्यादा जानते हैं, इन्हीं में से थे फेड्रिक्स उर्फ एक्टर दिनेश फड़नीस, जो अपने कॉमिक अन्दाज़ के लिए पॉप्युलर थे.
दिनेश मुंबई के तुंगा अस्पताल में वेंटिलेटर पर ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे, पर ये लड़ाई वो हमेशा के लिए हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत की ख़बर की पुष्टि दयानंद शेट्टी यानी दया सीर ने की.
4 दिसंबर रात 12 बजे लिवर डैमेज के कारण उनकी मौत हो गई. आज यानी 5 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार होगा. सीआईडी की पूरी कास्ट उनके घर पर मौजूद है.
57 साल के दिनेश की मौत से सभी सदमे में हैं. ट्विटर पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस वक्त ओम शांति ट्रेंड कर रहा है.