Close

कॉमेडियन-एक्टर बलराज स्याल ने सिंगर दीप्ति तुली संग लिए साथ फेरे, खूब वायरल हो रहे हैं उनके ये फोटोज़! (Comedian-Actor Baljraj Syal Married To Singer Deepti Tuli, See Viral Photos)

कोरोना महामारी के कारण जहां बॉलीवुड से बुरी खबरें सुनने में आ रही हैं, ऐसे में हाल ही में एक अच्छी खबर भी रही है, जिसे सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. वो खबर है कि कॉमेडियन और एक्टर बलराज स्याल ने सिंगर दीपिका तुली से चुपचुप किसी को बिना बताए एक सादे समारोह में शादी कर ली है. आइए देखते हैं उनकी शादी के कुछ फोटोज़-

Baljraj Syal And Singer Deepti Tuli


मुझसे शादी करोगे और खतरों के खिलाडी १० जैसे रियलिटी शो में नज़र आ चुके बलराज स्याल ने बिना किसी को बताए, अचानक गुपचुप तरीके से एक सादे समारोह में बॉलीवुड सिंगर दीप्ति तुली संग 7 अगस्त को शादी के ली. लेकिन कपल ने एक महीने बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी के कुछ फोटो अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं. कपल द्वारा सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करने के बाद ही उनके फ्रेंड्स और फैंस को इस बात का पता चला की, उन्होंने शादी कर ली है.

Baljraj Syal And Singer Deepti Tuli

दुल्हन ले लिबास में दीप्ति बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. दीप्ति ने शादी में रेड कलर का लहंगा पहना है, वहीं बलराज व्हाइट कलर के कुर्ते-पजामे और कोट में हैंडसम लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CEyQzq9nXeK/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

एक्टर बलराज ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए साथ में हार्टवाला इमोजी भी बनाया है.

Baljraj Syal And Singer Deepti Tuli

हाल में दिए एक इंटरव्यू में बलराज ने दीप्ति तुली के साथ हुई मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कहा, "हमारी मुलाकात चंडीगढ़ में २०१९ जुलाई में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. मैं शो होस्ट कर रहा था और दीप्ति अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थी. मैं तो उसे पहली ही नज़र में अपना दिल दे बैठा था, लेकिन शायद दीप्ति को इस बात का अहसास नहीं हुआ. शायद मैं उन्हें पसंद नहीं था."

Baljraj Syal And Singer Deepti Tuli

"उस दिन के बाद मैं उन्हें मैसज करता था, लेकिन दीप्ति ने कभी जवाब नहीं दिया. मैंने भी हार नहीं मानी. कुछ समय बाद मैं टर्की और ग्रीस चला गया. उन दिनों हमारी बहुत देर तक लम्बी-लम्बी बातें होती थीं. ट्रिप से लौटने के बाद में दीप्ति से मिला और फिर मैंने उन्हें अपने जन्मदिन पर प्रपोज़ कर दिया. दीप्ति को उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने सोचने के लिए मुझसे कुछ वक्त माँगा."

Baljraj Syal And Singer Deepti Tuli

बलराज ने बताया, "फिर मैं 'टीवी शो "मुझसे शादी करोगे: की शूटिंग के लिए चला गया. आने के बाद मैंने दोबारा दीप्ति से शादी के बात की, तो उसने हां कर दी. लॉक डाउन से कुछ दिन पहले ही हमारी फैमिली आपस में मिली थी.साडी बातें तय होने के बाद हमारी कुंडली भी मिलाई गईं. दिलचस्प बात यह है वो जालंधर में मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर ही रहती है."

https://www.instagram.com/p/CD38vIvJQll/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

गुपचुप शादी करने की बात पर बलराज ने बताया, हमने तो रजिस्टर्ड मैरिज करने का निर्णय लिया था, लेकिन हमारे पैरेंट्स ने हमारी शादी की तारीख़ तय की.

Baljraj Syal

इस शादी में सोशल डिस्टन्सिंग के कारण केवल 30 को आमंत्रित किया गया था. सबको आमंत्रित करना पॉसिबल नहीं था, इसलिए छोटे से समारोह में शादी की.

https://www.instagram.com/p/CDS9NPpprVo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फ्रेंड्स और फैंस ने उन्हें शादी की बधाइयां देनी शुरू कर दी.

और भी पढें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article