कोरोना महामारी के कारण जहां बॉलीवुड से बुरी खबरें सुनने में आ रही हैं, ऐसे में हाल ही में एक अच्छी खबर भी रही है, जिसे सुनकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. वो खबर है कि कॉमेडियन और एक्टर बलराज स्याल ने सिंगर दीपिका तुली से चुपचुप किसी को बिना बताए एक सादे समारोह में शादी कर ली है. आइए देखते हैं उनकी शादी के कुछ फोटोज़-
मुझसे शादी करोगे और खतरों के खिलाडी १० जैसे रियलिटी शो में नज़र आ चुके बलराज स्याल ने बिना किसी को बताए, अचानक गुपचुप तरीके से एक सादे समारोह में बॉलीवुड सिंगर दीप्ति तुली संग 7 अगस्त को शादी के ली. लेकिन कपल ने एक महीने बाद सोशल मीडिया पर अपनी शादी के कुछ फोटो अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं. कपल द्वारा सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करने के बाद ही उनके फ्रेंड्स और फैंस को इस बात का पता चला की, उन्होंने शादी कर ली है.
दुल्हन ले लिबास में दीप्ति बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. दीप्ति ने शादी में रेड कलर का लहंगा पहना है, वहीं बलराज व्हाइट कलर के कुर्ते-पजामे और कोट में हैंडसम लग रहे हैं.
एक्टर बलराज ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए साथ में हार्टवाला इमोजी भी बनाया है.
हाल में दिए एक इंटरव्यू में बलराज ने दीप्ति तुली के साथ हुई मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कहा, "हमारी मुलाकात चंडीगढ़ में २०१९ जुलाई में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. मैं शो होस्ट कर रहा था और दीप्ति अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थी. मैं तो उसे पहली ही नज़र में अपना दिल दे बैठा था, लेकिन शायद दीप्ति को इस बात का अहसास नहीं हुआ. शायद मैं उन्हें पसंद नहीं था."
"उस दिन के बाद मैं उन्हें मैसज करता था, लेकिन दीप्ति ने कभी जवाब नहीं दिया. मैंने भी हार नहीं मानी. कुछ समय बाद मैं टर्की और ग्रीस चला गया. उन दिनों हमारी बहुत देर तक लम्बी-लम्बी बातें होती थीं. ट्रिप से लौटने के बाद में दीप्ति से मिला और फिर मैंने उन्हें अपने जन्मदिन पर प्रपोज़ कर दिया. दीप्ति को उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने सोचने के लिए मुझसे कुछ वक्त माँगा."
बलराज ने बताया, "फिर मैं 'टीवी शो "मुझसे शादी करोगे: की शूटिंग के लिए चला गया. आने के बाद मैंने दोबारा दीप्ति से शादी के बात की, तो उसने हां कर दी. लॉक डाउन से कुछ दिन पहले ही हमारी फैमिली आपस में मिली थी.साडी बातें तय होने के बाद हमारी कुंडली भी मिलाई गईं. दिलचस्प बात यह है वो जालंधर में मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर ही रहती है."
गुपचुप शादी करने की बात पर बलराज ने बताया, हमने तो रजिस्टर्ड मैरिज करने का निर्णय लिया था, लेकिन हमारे पैरेंट्स ने हमारी शादी की तारीख़ तय की.
इस शादी में सोशल डिस्टन्सिंग के कारण केवल 30 को आमंत्रित किया गया था. सबको आमंत्रित करना पॉसिबल नहीं था, इसलिए छोटे से समारोह में शादी की.
शादी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फ्रेंड्स और फैंस ने उन्हें शादी की बधाइयां देनी शुरू कर दी.