कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. होली के मौके पर टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने बेबीबंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने पति हर्ष के साथवाली बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही अपने फॉलोवर्स के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा.
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया टेलीविज़न जगत की बेहद लोकप्रिय पर्सनैलिटीज में से एक हैं. बता दें कि कपल के घर जल्द बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं.
होली के अवसर पे भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की बेहद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फैंस और फॉलोवर्स को होली की बधाई दी है.
अभी भारती सिंह का आठवां महीना चल रहा है. इस दौरान प्रेग्नेंट भारती ने बिना रंगों की होली मनाई.
होली के इस विशेष अवसर पर भारती सिंह ने अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामना देने के लिए कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.
सोशल मीडिया पर भारती द्वारा शेयर की गई फोटोज में कॉमेडियन पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. भारती के चेहरे पर .प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.
इन खूबसूरत तस्वीरों में कॉमेडियन अपने पति हर्ष के साथ पोज़ देती हुए दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन लिखा, ''"हम तीनों की तरफ़ से आप सब को हैप्पी होली।#babycomingsoon #babylimbachiyaa #momtobe #dadtobe''
गौरतलब है कि कपल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है. वे बड़े फर्क से खुद को 'भारत की पहली प्रेग्नेंट होस्ट' बताती हैं. रियलिटी शो 'हुनरबाज़- देश की शान' में तो भारती सिंह की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई थी.