हर मौ़के पर स्पेशल ज्वेलरी पहनना अब मुश्किल काम नहीं. किफ़ायती दाम में कैसे पाएं डिज़ाइनर ज्वेलरी और किस मौ़के पर कैसी ज्वेलरी पहनें? आइए, हम आपको बताते हैं.
न्यू ज्वेलरी ट्रेंड
* शादी-ब्याह या ख़ास मौक़ों पर अब लोग टिपिकल गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी की बजाय फैशन ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं. ये किफ़ायती भी होती हैं और आकर्षक भी.
* ज्वेलरी में रंगों का जमकर प्रयोग किया जाएगा. सेमी प्रेशियस स्टोन्स, अमेरिकन डायमंड्स, बड़े पेंडेंट, मुगल ज्वेलरी आदि ख़ूब देखने को मिलेंगे.
* ज्वेलरी में कलर, मेटल, जेमस्टोन, स्वरोस्की आदि का ख़ूबसूरती से प्रयोग किया जाएगा.
* जेमस्टोन में पारंपरिक रंग, जैसे- रेड, ग्रीन, ब्लू आदि देखने को मिलेंगे. हां, ज्वेलरी के डिज़ाइन्स और लुक को क्रिएटिव व मॉडर्न रखा जाएगा.
* पिक्चर, टेम्पल ज्वेलरी आदि में प्राचीन मूर्तिकला, ज्योमैट्रिक डिज़ाइन, प्राकृतिक सौंदर्य और बारी़क काम को प्राथमिकता दी जाएगी.
किस मौ़के पर कैसी ज्वेलरी पहनें?
हर मौ़के पर एक जैसी ज्वेलरी नहीं पहनी जा सकती, इसलिए आपके ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ चुनिंदा ज्वेलरी होनी ही चाहिए ताकि आप हर मौ़के पर ख़ूबसूरत और स्पेशल नज़र आएं.
फैमिली फंक्शन
* वेडिंग, फैमिली फंक्शन जैसे ख़ास मौक़ों पर हैवी और स्टाइलिश ज्वेलरी पहनें.
* दुल्हन व दूल्हे के परिवार वालों को भी स्पेशल दिखना होता है. ऐसे में दुल्हन जितने हैवी तो नहीं, लेकिन स्पेशल ज्वेलरी ज़रूर पहनें.
कॉकटेल पार्टी
आउटफिट सिलेक्ट करने के बाद ज्वेलरी सिलेक्ट करें. यदि आप सिंगल कलर का आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर की ज्वेलरी पहनें. उदाहरण के लिए, यदि आप प्लेन रेड कलर का आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनें. इससे आपका आउटफिट और ज्वेलरी दोनों ख़ूबसूरत नज़र आएंगे. प्रिंटेड या पैटर्न वाले आउटफिट के साथ भी ब्राइट कलर की ज्वेलरी पहनें.
फॉर्मल डिनर
फॉर्मल डिनर के लिए जा रही हैं, तो ड्रॉप ईयररिंग पहनें. ख़ासकर तब जब आपने अपवर्ड हेयर स्टाइल बनाई हो, जैसे फ्रेंच रोल आदि. ड्रॉप ईयररिंग से आपकी गर्दन लंबी और चेहरा स्लिम नज़र आएगा. कंप्लीट लुक के लिए मैचिंग नेकपीस व ब्रेसलेट पहनें. ग्लैमरस लुक के लिए डैंगलर्स, शैंडिलियर ईयररिंग के साथ ब्रेसलेट पहनें. क्लीन, फिनिश्ड लुक के लिए क्लासी नेकपीस पहनना भी काफ़ी है.
डिनर पार्टी
यदि डिनर पार्टी बहुत फॉर्मल नहीं है तो आपको ड्रेसी ज्वेलरी पहनने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे में सिंपल, क्लासिक डिज़ाइन जैसे- पर्ल या डायमंड का सिंगल लाइन नेकलेस पहनें. ये हर तरह के आउटफिट और लगभग सभी ओकेज़न पर सूट करते हैं और एलिगेंट भी नज़र आते हैं.
फेस कट के अनुसार ज्वेलरी सलेक्शन
चेहरे शेप के अनुसार ही ज्वेलरी चुनें. चेहरे का आकार जानने के लिए पूरे बाल पीछे करके आईने के सामने खड़े हो जाएं और मार्कर से अपने आईने पर अपने चेहरे का आउटलाइन बना दें. ऐसा करने से आपको अपने चेहरे का आकार समझ में आ जाएगा.
ईयररिंग
ईयररिंग के शेप और स्टाइल में वेरायटी की कमी नहीं. डैंगलर्स, शैंडिलियर, हूप्स, स्टड, राउंड आदि कई तरह के ईयररिंग आप पहन सकती हैं. आप किस मौ़के के लिए ईयररिंग चुन रही हैं, उसके अनुरूप उनका साइज़ चुनें.
* ओवल फेस के लिए बटन, हूप्स, ट्राइंग्युलर और राउंड ईयररिंग बेस्ट ऑप्शन हैं. इसके अलावा डैंगलर ईयररिंग जो बहुत लंबे न हों, वो भी ट्राई किए जा सकते हैं.
* राउंड फेस पर स्न्वेयर, रैक्टेंग्युलर, डैंगल, एंग्युलर आदि शेप के ईयररिंग अच्छे लगते हैं. इससे चेहरे की गोलाई छुप जाती है और चेहरा बैलेंस्ड नज़र आता है.
* हार्ट शेप और रैक्टेंग्युलर शेप वाले चेहरे पर लॉन्ग व स्ट्रेट ईयररिंग ज़्यादा सूट करते हैं.
नेकलेस
जिन महिलाओं का चेहरा ओवल शेप का होता है, उन पर हर तरह के नेकलेस सूट करते हैं, इसलिए इन्हें नेकलेस सिलेक्ट करते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं.
* राउंड फेस वाली महिलाओं को 28 से 30 इंच लंबा नेकलेस पहनना चाहिए. इससे उनका चेहरा लंबा नज़र आता है.
* हार्ट शेप फेस वाली महिलाओं के लिए चोकर बेस्ट ऑप्शन है. ये इनकी ठोढ़ी के नुकीलेपन को सॉफ्ट लुक देता है.
* रैक्टेंग्युलर शेप फेस पर हाई चोकर तथा 16 से 18 इंच लंबे यू शेप वाले नेकपीस अच्छे लगते हैं.
ब्रेसलेट
* यदि आपके हाथ ख़ूबसूरत हैं, तो छोटे और पतले ब्रेसलेट पहनें, ख़ासकर आप यदि रिंग भी पहन रही हों.
* यदि आपके हाथ बहुत अच्छे नहीं हैं, तो आप बड़ा ब्रेसलेट पहनें, ताकि देखने वालों का ध्यान आपके हाथ पर नहीं, ब्रेसलेट पर टिके.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल आउटफिट में बनारसी साड़ी है बेस्ट ऑप्शन (Banarasi Saree Is The Best Option In A Bridal Outfit)
दुल्हन के लिए ज्वेलरी सलेक्शन
* ब्राइडल ज्वेलरी में आजकल इंडो-वेस्टर्न लुक ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, जैसे- बोल्ड राजस्थानी पेंडेंट के साथ सेमी प्रेशियस स्टोन्स की स्ट्रिंग्स. इसी तरह चोकर पर रेड, ग्रीन सेमी प्रेशियस स्टोन का कॉम्बिनेशन भी आजकल इन है.
* दुल्हन को जेमस्टोन स्टडेड गोल्ड या डायमंड नेकपीस पहनना चाहिए. इसके साथ दुल्हन के चेहरे व पसंद के अनुसार लॉन्ग व शॉर्ट डैंगलर ईयररिंग पहनने चाहिए. बोल्ड पेंडेंट वाला लॉन्ग बीडेड नेकपीस भी पहन सकती हैं.
* यदि आप एक जैसा लॉन्ग और शॉर्ट नेकपीस पहनेंगी, तो दोनों की ख़ूबसूरती निखरकर नहीं आएगी. दो अलग-अलग नेकपीस आपकी वेडिंग ड्रेस की ख़ूबसूरती को और निखारेंगे.
दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय की तरह आप भी पहनें ब्राइडल नथ
भारतीय शादियों में नथ का बहुत महत्व है. भारतीय शादियों में लगभग हर दुल्हन नथ ज़रूर पहनती है. हिदीं फिल्मों में भी ब्राइडल नथ को बहुत महत्व दिया जाता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों में ब्राइडल नथ पहनी हैं और उनका ये लुक बहुत पसंद किया गया है.
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पद्मावत, बाजीराव मस्तानीर, रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस आदि फिल्मों में नथ पहनी है और उनका ये लुक बहुत पॉप्युलर हुआ. दीपिका पादुकोण की तरह अब कई लड़कियां अपनी शादी के लिए उसी डिज़ाइन की नथ बनवाने लगती हैं.
ऐश्वर्या राय
दीपिका पादुकोण के अलावा ऐश्वर्या राय ने भी जोधा-अकबर, देवदास, उमराव जान आदि फिल्मों में नथ पहनी है.
उम्र के अनुसार ज्वेलरी सलेक्शन
* टीनएजर्स बड़े हूप्स, फैंसी बीडेड ब्रेसलेट्स, फंकी पेंडेंट्स तथा बहुत सारी चेन वाला नेकपीस पहनना पसंद करते हैं.
* युवा महिलाएं भी बीड्स, पर्ल, बोल्ड पेंडेंट वाली कलरफुल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं.
* प्रौढ़ महिलाओं को क्लासी, कंटेम्प्रेरी ज्वेलरी पहननी चाहिए ताकि वो ग्रेसफुल नज़र आएं.
* ज्वेलरी का आउटफिट के साथ मैच होना ज़रूरी नहीं, उसके साथ ख़ूबसूरत दिखना ज़रूरी है.
* बिज़नेस मीटिंग के लिए पावर सूट के साथ डायमंड या सिल्वर स्टड ईयररिंग आपका लुक कंप्लीट करेंगे.
गोल्डन रूल्स
* अगर आप बहुत ज़्यादा दुबली-पतली हैं, तो बहुत ज़्यादा हैवी या जड़ाऊ ज्वेलरी पहनने की ग़लती न करें.
* यदि आप मोटी हैं, तो बहुत छोटी या गोल आकार की ज़्वेलरी पहनने से परहेज करें.
* यदि आपकी गर्दन मोटी है, तो चोकर या बंद गले वाली ज्वेलरी पहनने से बचें. इससे आपकी गर्दन ज़्यादा मोटी नज़र आएगी.
* यदि गर्दन लंबी है तो बहुत लंबे ईयररिंग न पहनें.
* अगर आपकी नाक बहुत ज़्यादा चौड़ी है तो चौड़ी नोज़ रिंग पहनने से बचें.
किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें
किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें, इसकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए, तभी वो हर आउटफिट में ख़ूबसूरत नज़र आती है. क्या आप आउटफिट पहनते समय आप इस बात का ध्यान रखती हैं कि उस आउटफिट के साथ आप कैसा नेकपीस पहनेंगी. अगर अब तक आप ऐसा नहीं कर रही हैं, तो अब से हर आउटफिट के साथ उससे मेल खाता आउटफिट ही पहनें. किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें? यह बताने के लिए हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स देखकर आप भी उनकी तरह नेकलेस का सिलेक्शन कर सकती हैं.
* यदि आप ट्यूब टॉप्स, लो नेक, ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं, तो चोकर या शॉर्ट नेकलेस पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं और अपनी गर्दन की ख़ूबसूरती निखार सकती हैं.
* किसी भी प्लेन सिंपल साड़ी या ड्रेस के साथ बड़े पैंडेंट वाला नेकलेस पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
* अगर आप हाई नेक आउटफिट के साथ नेकलेस पहन रही हैं, तो कोई ऐसा चोकर पहनें, जो आपके आउटफिट की नेकलाइन के ठीक ऊपर ख़त्म होता हो या ड्रेस पर आता हो.
* अगर आप शर्ट या ब्लेज़र के साथ ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो अपनी पसंद का शॉर्ट या लॉन्ग स्टेटमेंट नेकपीस पहनें.
* यदि आप वी नेक वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो ऐसे आउटफिट के साथ नाज़ुक लेयर्ड नेकपीस पहनें.
* किसी भी प्लेन ड्रेस, शर्ट, साड़ी आदि के साथ कलरफुल स्टेटमेंट नेकलेस पहनें.
* प्लेन फॉर्मल टॉप के साथ ट्रेंडी नेकपीस पहनकर आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
* डेनिम शर्ट के साथ भी ट्रेंडी ब्रॉड नेकलेस पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
* प्लेन ब्लैक या व्हाइट टॉप की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए उसके साथ कलरफुल नेकपीस पहनें.
फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सलेक्शन
* अगर आपका फेस राउंड और चब्बी है, तो लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें, यह आपके फेस को स्लिमर लुक देंगे. बटन शेप्ड, स्टड्स या गोल छोटे ईयररिंग्स अवॉइड करें. आप मीडियम से लार्ज साइज़ के ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट कर सकती हैं, जिनके एजेस (किनारे) राउंड हों. आपके लिए ओवल शेप्ड सर्कुलर ईयररिंग्स या हूप्स भी परफेक्ट रहेंगी.
* अगर आपका फेस चौकोर है, तो ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट करें, जो चेहरे को सॉफ्ट लुक दें. अगर आपका फेस पतला और लंबा है, तो ऐसे ईयररिंग्स पहनें, जो चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाएं. आपके लिए छोटे, राउंड स्टड्स, मीडियम साइज़ के हूप्स आदि परफेक्ट हैं.
* अगर आपका फेस हार्ट शेप्ड है, तो आप शैंडेलियर्स पहनें. इनवर्टेड ट्रायंगल शेप्ड ईयररिंग्स भूलकर भी न पहनें.
* अगर आपका फेस ओवल है, तो आप लकी हैं, क्योंकि आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आप पर हर स्टाइल और शेप की ईयररिंग्स सूट करेंगी.
क़ीमती गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े
क़ीमती गहनों की देखभाल सही तरीक़े से करनी बहुत ज़रूरी है. आपके क़ीमती गहने हमेशा चमकते रहें इसलिए हम आपको बता रहे हैं गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े.
1) सोने के गहनों के घिस जाने या उनमें धूल-मिट्टी लग जाने के कारण उनमें मैल जल्दी जमा हो जाता है. इससे बचने के लिए सोने के गहने के हर पीस को अलग-अलग मलमल के कपड़े में लपेटकर रखें.
2) सोने के गहनों की तरह ही प्लेटिनम ज्वेलरी का भी ख़ास ध्यान रखें. प्लेटिनम ज्वेलरी को अमोनिया से साफ़ करें. प्लेटिनम ज्वेलरी को ज़्यादा देर तक साबुन के पानी में न रखें.
3) हीरे के गहनों को सीधे ड्रॉअर या ड्रेसर पर न रखें, इससे उन पर निशान पड़ जाते हैं. हीरे के गहनों को ख़ास ज्वेलरी बॉक्स में बहुत सहेजकर रखें. हीरे के गहनों को अमोनिया और पानी मिलाकर साफ़ करें.
4) मोती के गहनों को तेज़ आंच से बचाएं, वरना इनकी चमक फीकी पड़ जाती है. मोती के गहनों को मुलायम कपड़े से साफ़ करें और इन्हें एयरटाइट डिब्बे में रखें.
5) सिल्वर ज्वेलरी यानी चांदी के गहनों को हानिकारक केमिकल से दूर रखें, वरना इनकी चमक फीकी पड़ जाएगी. चांदी के गहनों को कुनकुने पानी में डालें. फिर सॉफ्ट टूथब्रश पर सफ़ेद टूथपेस्ट लगाकर ज्वेलरी पर धीरे-धीरे स्क्रब करें. फिर इसे गरम पानी से धोएं.
6) कुंदन ज्वेलरी की चमक बरक़रार रखने के लिए उसे स्पॉन्ज या कॉटन लगे बॉक्स में रखें.
7) ज्वेलरी रखने के लिए ज्वेलरी बॉक्स का इस्तेमाल करें. हर आइटम ज्वेलरी बॉक्स के अलग-अलग पार्ट्स में रखें ताकि वे आपस में उलझने न पाएं.
8) गहनों की सफ़ाई करने के लिए पानी में माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. इसमें ज्वेलरी डालकर छोटे सॉफ्ट ब्रश से साफ़ करें. ब्रश से साफ़ करने के बाद ज्वेलरी को सॉफ्ट कपड़े से पोंछें.
9) गहनों को केमिकल से बचाने के लिए मेकअप, बॉडी लोशन, परफ्यूम आदि लगा लेने की बाद ही गहने पहनें.
10) खाना बनाते समय, बर्तन धोते समय, एक्सरसाइज़ करते समय, स्विमिंग करते समय नाज़ुक गहने न पहनें, वरना वो टूट सकते हैं.