- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
‘कुछ कुछ होता है̵...
Home » ‘कुछ कुछ होता है̵...
‘कुछ कुछ होता है’ के छोटे सरदार परज़ान दस्तूर ने की सगाई, जानें कौन बनेंगी उनकी दुल्हन (Cute Little Sardar of ‘Kuch Kuch Hota Hai’ Got Engaged, Planning To Get Married Soon)

करण जौहर की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटे सरदार का किरदार निभाने वाले परज़ान दस्तूर ने सगाई कर ली है.
उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड डेलना श्रॉफ से हाल ही में पारसी रीति रिवाज़ से सगाई की. ये न्यूज़ परज़ान ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी पोस्ट करके अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
पारसी रीति रिवाज से की सगाई
फोटोज़ में परजान ट्रेडिशनल पारसी ड्रेस और कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि डेलना मरून रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. परज़ान ने डेलना को टैग करते हुए फ़ोटो के साथ लिखा है- स्टार इज़ शाइनिंग.
शादी नहीं अभी सगाई हुई है
हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि परज़ान ने शादी कर ली, लेकिन परजान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यह स्पष्ट किया कि उनकी केवल “इंगेजमेंट” हुई है. उन्होंने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा है, “शादी अभी बाकी है मेरे दोस्त”. अपनी शादी के लिए उन्होंने #DelCountsDaStars इस्तेमाल किया है.
एक साल पहले प्रपोज़ किया था गर्लफ्रेंड को
बता दें कि पिछले अक्टूबर में परनाज़ ने अपने फ़ैन्स को तब हैरान कर दिया था जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ करनेवाली एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 15 अक्टूबर, 2020 के उनके इस पोस्ट के अनुसार उन्होंने आज ही के दिन 2019 में घुटनों के बल बैठकर डेलना को प्रपोज किया था. फ़ोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘थ्रोबैक जब एक साल पहले आज ही के दिन उसने हां की थी. शादी के लिए अब बस 4 महीने बाकी हैं.’ यानी दोनों फरवरी 2021 में शादी करने वाले हैं.
इसके अलावा भी परज़ान अक्सर ही अपनी कपल फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
गौरतलब है कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में परजान दस्तूर ने ‘छोटे साइलेंट सरदार’ का किरदार निभाया था. फिल्म में वह अक्सर तारे गिनते हुए नजर आते थे. उनका द्वारा बोला गया एक डायलॉग ‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ’ काफी लोकप्रिय हुआ था.
‘कुछ कुछ होता है’ के अलावा भी परज़ान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनका एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘परजानिया’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटे रोल निभाए तो वहीं वह साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ में लीड एक्टर के रूप में भी दिखाई दिए थे.