
दीपिका पादुकोण के
एमटीवी यूरोप म्यूज़िक अवॉर्ड अपीयरेंस को लेबल किया गया है
बॉलीवुड ब्लंडर. जी हां, लंदन के अखबार
डेली मेल ने दीपिका के लुक को
बॉलीवुड ब्लंडर कहा है. दीपिका पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें इस अवॉर्ड फंक्शन में इनवाइट किया गया था और दीपिका का भी ये पहला हॉलीवुड रेड कारपेट अपीयरेंस था.

डेली मेल की रिपोर्ट में दीपिका को सबसे ख़राब ड्रेस पहनकर आने वाले सेलिब्रिटी में शामिल किया गया है. दीपिका के लुक पर डेली मेल ने लिखा,
'भारतीय अभिनेत्री इस ड्रेस में बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन उनकी डार्क ग्रीन ब्रालेट और स्कर्ट का बैलेंस उनकी सुंदरता को निखारने में बिल्कुल सफल नहीं रहा.'

इस अखबार ने दीपिका को तब पहचानने से भी इंकार कर दिया था, जब वो टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक के साथ लंदन के एक रेस्टोरेंट से निकल रही थीं.