Close

हसबैंड निखिल पटेल के साथ हनीमून एंजॉय करती हुई नज़र आई दलजीत कौर, फ्लॉन्ट की सगाई की खूबसूरत अंगूठी और मंगलसूत्र (Dalljiet Kaur Enjoys Honeymoon With Husband Nikhil, Flaunts Engagement Ring And Dainty ‘Mangalsutra’)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च, 2023 को यूके बेस्ड बिज़नेसमेन निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी की सभी रस्मों को अदा करने के बाद न्यूली मैरिड कपल हनीमून के लिए बैंकॉक गया है. हनीमून के दौरान एक्ट्रेस अपना खूबसूरत मंगलसूत्र और सगाई की बड़ी सी अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई.

अपने करीबी दोस्तों और परिवारजनों की उपस्थिति में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने यूके बेस्ड बिज़नेसमेन निखिल पटेल के साथ सात फेरे ले लिए हैं.

शादी के बाद दलजीत और निखिल हनीमून के लिए बैंकॉक (थाईलैंड) गए हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर वहां से अपने हनीमून की खूबसूरत झलकियां अपने चाहनेवालों को दिखा रही है.

मार्च 19, 2023 को दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर हसबैंड के साथ अपने हनीमून की फोटो सीरीज़ शेयर की हैं. फोटोज की इस सीरीज़ में न्यूली वेडेड कपल रेस्टोरेंट में खड़े हैं और एक-दूसरे के साथ कैमरे के सामने खूबसूरत पोज़ दे रहे हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ग्रीन मिनी स्कर्ट पहनी हुई नज़र आ रही है. साथ में एक्ट्रेस ने ब्लैक स्नीकर्स पहने हुए है.

मेहँदी लगे हुए हाथों में एक्ट्रेस ने चूड़ा पहना हुआ है. "यहाँ बैंकाक (थाईलैंड) में मिस्टर एंड मिसेज पटेल के रूप में हमारी फर्स्ट ऑफिसियल डेट के लिए एक अमेज़िंग और परफेक्ट गैस्ट्रोनोमिकल एक्सपीरियंस। थैंक यू  हब्बी''

Share this article