टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर दूसरी बार दुल्हनियां बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दलजीत अपने बॉयफ्रेंड और यूके बेस्ड बिज़नेसमैन निखिल पटेल के साथ 18 मार्च को सात फेरे लेने जा रही हैं और वो अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को भी खूब एन्जॉय कर रही हैं. ब्राइड-टू-बी दलजीत कौर के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी लग चुकी हैं. जी हां, दलजीत ने अपने हाथों की मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मेहंदी के यूनिक डिज़ाइन में उनकी लव स्टोरी और फैमिली की खास झलक देखने को मिल रही है.
आपको बता दें कि दलजीत कौर ने पहले शालीन भनोट से शादी की थी और कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन है. वहीं दूसरी तरफ निखिल पटेल भी पहले से शादीशुदा थे और अब वो दो बच्चों के सिंगल फादर हैं. ऐसे में अपने बच्चों के लिए दोनों ने एक होने का फैसला किया. इसी कड़ी में शादी की रस्मों के बीच निखिल की होनेवाली दुल्हनियां अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर की शादी की खबर सुनकर ऐसा था बेटे का रिएक्शन, निखिल पटेल से मिलने के बाद कही थी ये बात (Son’s Reaction was Like This After Hearing News of Daljiet Kaur Marriage, Said This After Meeting Nikhil Patel)
एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए सिंपल लुक चुना और एक मल्टीकलर वाली स्लीवलेस ड्रेस कैरी की. उन्होंने अपने बाल खुले रखे और हल्का सा मेकअप किया. दलजीत के हाथों में लगी मेहंदी बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने मेहंदी के डिज़ाइन में अपनी लव स्टोरी और फैमिली दोनों की झलक दिखाई है. एक हथेली में दलजीत और निखिल की झलक दिखाई दे रही है तो दूसरी हथेली में उनकी खूबसूरत फैमिली नज़र आ रही है.
दलजीत की मेहंदी खूबसूरत होने के साथ-साथ स्पेशल मैसेज लिए हुए भी है, क्योंकि कपल की मेहंदी में उनकी लव स्टोरी के साथ फैमिली का प्यार भरा मैसेज छुपा हुआ है. इस सेरेमनी के दौरान ईटाइम्स से बात करते हुए दलजीत ने कहा वो अपनी नई लाइफ को लेकर एक अलग एक्साइटमेंट फील कर रही हैं, लेकिन उसी को लेकर वो थोड़ा नर्वस भी हैं.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि शादी और नई लाइफ को लेकर उनमें एक अलग उत्साह है, लेकिन वो बहुत घबराई हुई हैं, क्योंकि समय तेज़ी से भाग रहा है. पहले लग रहा था कि शादी के लिए 10-15 दिन है, लेकिन अब वो घड़ी बेहद करीब आ गई है. दलजीत ने कहा कि शादी में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से उनके फ्रेंड्स आ रहे हैं, जिनमें से कुछ से उनकी दोस्ती 25 साल से भी ज्यादा पुरानी है.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी लाइफ के इस खास दिन के लिए वो काफी दिनों से तैयारी कर रही थीं. शादी में फिट दिख सकें, इसके लिए वो काफी दिनों से डायटिंग कर रही हैं और शादी के दिन तक आने वाले हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कई दिन पहले से डायटिंग और जिमिंग शुरु कर दी थी, लेकिन तैयारियों में बिज़ी होने की वजह से उन्हें जिम जाने का समय नहीं मिला. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने जब लिया निखिल पटेल से दूसरी शादी का फैसला, लोगों ने मिलने लगे ऐसे-ऐसे ताने (When Dalljiet Kaur Decided to Marry Nikhil Patel, People Started Taunting Her)
गौरतलब है कि हाल ही में दलजीत कौर ने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ बैचलर पार्टी की थी, जिसकी झलकियां एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. अपनी बैचलर पार्टी में दलजीत ने ब्लैक कलर की सिंपल मिडी ड्रेस कैरी की थी और पिंक कलर की ब्राइड-टू-बी सैश पहने हुए नज़र आई थीं.