Close

माथे पर चंदन, नाक में बड़ी सी नथ, आंखों में काजल… बप्पा के दर्शन के लिए लालबागचा राजा पहुंचीं ‘दयाबेन’ दिशा वकानी, पति और बेटी संग लिया गणेश जी का आशीर्वाद (Dayaben Aka Disha Vakani visits Lalbaugcha Raja, Seeks Bappa’s blessings with husband and daughter)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ( Dayaben Aka Disha Vakani) को शो छोड़े हुए 9 साल हो गए हैं. वो 2018 में शो छोड़कर मैटरनिटी लीव पर गई थीं और अब तक शो पर नहीं लौटीं, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें दिल से याद करते है और शो में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सबकी फेवरेट दयाबेन शो में तो नहीं लौटी हैं, लेकिन उनके फैंस को उनकी झलक देखने को ज़रूर मिल गई है. 

दरअसल लाइमलाइट से दूर रहने वाली अपनी फेवरेट दयाबेन बीते दिन लालबाग के राजा के दर्शन (Disha Vakani visits Lalbaugcha Raja) करने पहुंचीं. वहां उन्होंने बप्पा के दर्शन किेए और उनका आशीर्वाद (Disha Vakani visits Lalbaugcha Raja) लिया. बप्पा के दरबार में उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

दिशा वकानी ने बप्पा के पंडाल में अपने पति और बेटी के साथ पहुंची थीं. इस दौरान पिंक एंड ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी और बालों को बांधा हुआ. आंखों में काजल, माथे पर चंदन लगाए सिंपल लुक में भी वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दिशा वकानी ने हालांकि मास्क से चेहरे छिपाया हुआ था, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया.

दिशा लालबाग के राजा के दर्शन करने उनके दरबार में पहुंची थीं. पंडाल में भारी भीड़ होने के बावजूद दिशा ने पूरे भक्तिभाव के साथ बप्पा के दर्शन किए. इस दौरान उनके चारों ओर सिक्योरिटी मौजूद थी. हालांकि  पैपराजी  ने उन्हें फैमिली के साथ पोज देने के लिए कहा लेकिन दिशा ने विनम्रता से मना कर दिया और अपनी कार की ओर बढ़ गईं.

बता दें कि साल 2018 में TMKOC शो छोड़कर दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. वह कुछ समय बाद सेट पर लौटने वाली थीं, लेकिन आज तक नहीं लौटी हैं, जबकि उनके फैंस आज भी दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. शो बिना दयाबेन के आगे बढ़ रहा है. शो में अब तक दिशा वकानी के पॉपुलर किरदार की रिप्लेसमेंट नहीं हुई है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/