'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani AKA 'Dayaben) लंबे समय से टीवी से गायब हैं. शो में उनकी वापसी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दिशा शो में वापसी कब होगी? वो शो में लौटेंगी या नहीं? इन तमाम सवालों के बीच एक गुड न्यूज है. पैपराजी और सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखनेवाली दिशा की लेटेस्ट वीडियो और तसवीरें सामने आई हैं. लंबे समय बाद अपनी फेवरेट दयाबेन की झलक देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं.
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी अब शो में नजर नहीं आतीं. शो छोड़ने के बाद उन्होंने पार्टी- इवेंट्स से भी दूरी बना ली है. ऐसे में फैंस उनकी झलक तक देखने के लिए तरस जाते हैं. लेकिन बीते दिनों दिशा पांच साल बाद पब्लिकली नजर आईं. उनके साथ उनके पति और बेटा बेटी भी थे. वह नवरात्रि के एक इवेंट (Disha Vakani attends Navratri event) में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं.
दिशा वकानी ने इस मौके पर बेज और पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी के बाद पहली बार ऑफिशियली दिशा वकानी पति के साथ पपराजी के सामने आईं. ओपन हेयर और सिंपल लुक में उनकी सादगी देखकर फैंस उन पर फिदा हो गए.
नवरात्रि इवेंट पर दिशा पति के साथ पूजा आरती करती हुई भी दिखीं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान दिशा अपनी बेटी को दुलारती भी नजर आईं. दिशा की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, फैंस उनसे सवाल करने लगे कि वो शो में कब लौटनेवाली हैं.
बता दें कि दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से साल 2017 में ब्रेक लिया था. 24 नवंबर 2015 को दिशा ने मयूर पंड्या नाम के बिजनेसमैन से शादी की. एक्ट्रेस ने नवंबर 2017 को बेटी स्तुति पंड्या को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के बाद उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. हालांकि बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि दिशा वकानी शो में वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद मई 2022 में दिशा वकानी ने बेटे को जन्म दिया और फिलहाल वो पूरा फोकस अपनी फैमिली पर ही कर रही हैं.