Link Copied
नहीं होगी दयाबेन की वापसी, जानिए क्यों? (Dayaben is Not Ready To Return On TV)
कुछ दिनों पहले यह ख़बर आई थी कि लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) में दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वाकानी (Disha Vakani) कमबैक करने जा रही हैं, लेकिन अब जो खबर आई है वो उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है. दिशा वाकानी शो में कमबैक नहीं करेंगी. इसके पीछे वजह हैं उनके पति. सूत्रों ने बताया कि दिशा वाकानी के पति नहीं चाहते हैं कि वो वापस स्क्रीन पर आएं.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल सितंबर से ही दयाबेन शो से दूर हैं. उनके फैंस लगातार पर्दे पर उनका इंतजार कर रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक दिशा अब शो नहीं करेंगी.
आपको बता दें कि दिशा ने 30 नवंबर 2017 को बेटी को जन्म दिया था. तभी से वो अपनी बेटी के साथ वक्त बिता रही हैं और शो में नजर नहीं आईं. उनके को स्टार्स के अलावा उनके तमाम फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी ने पिछले साल सितंबर में तारक मेहता शो के लिए आखिरी बार शूट किया था. वो 2008 से लगातार 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में काम कर रही हैं. दिशा मार्च तक मेटरनिटी लीव पर थीं.
उम्मीद की जा रही थी कि वो मार्च के बाद शो में वापस आएंगी लेकिन ये इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा शो में वापस आना चाहती हैं. उनकी वापसी की तैयारी भी हो गई थी. दिशा ने अपनी एंट्री का प्रोमो भी शूट कर लिया था लेकिन उनके पति खुश नहीं थे. उनके पति चाहते हैं कि दिशा बच्चे की परवरिश में ध्यान दें. अब देखना होगा कि उनका फाइनल डिजीसन क्या होगा.
ये भी पढ़ेंः दीपिका के मंगलसूत्र की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश! (Deepika Padukone To Wear A Stunning Solitaire Mangalsutra For Her Wedding)