फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही दिशा फिर से शो पर लौट सकती हैं. वो नवरात्रि के दौरान शो में वापसी करेंगी. बल्कि मेकर्स ने तो दिशा के असली घर पवई में एक सिक्वेंस शूट भी कर लिया है जहां एक्ट्रेस फोन पर बात कर रहीं हैं और बता रहीं हैं कि वो गोकुलधाम में नवरात्रि सेलिब्रेट करेंगी. एक सूत्र के अनुसार, “दिशा के पति, मयूर पड़िया नहीं चाहते थे कि बच्चे के डिलीवरी के तुरंत बाद वो काम करने लगे. लेकिन दिशा के लिए फैन्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि शो के मेकर्स ने दिशा को वापस लौटने के लिए रिक्वेस्ट किया. और बहुत डिस्कशन के बाद दिशा आखिरकार शो में लौटने के लिए मान गयी. शो में वापस लौटने की दिशा कि इच्छा को देखते हुए उनके पति मयूर ने भी हांमी भर दी”.
ये भी पढ़ेंः मौनी रॉय को चाहिए इस एक्ट्रेस से ज़्यादा फीस, काम करने से किया इंकार (Mouni Roy Demanded More Money Than This Actress)
Link Copied
