दयाबेन इस दिन करेंगी शो में वापसी (Dayaben Will Return To The Show On This Date)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) के कई कैरक्टर्स को लोग पसंद करते हैं. इन कैरक्टर्स में से दया बेन (Daya Ben) भी एक ऐसा किरदार है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस किरदार को दिशा वकानी निभाती रही हैं और पिछले काफी समय से वह मेटरनिटी लीव पर हैं. दिशा सितंबर 2017 से ही शो से गायब हैं और उनके शो से गायब रहने के कारण फैन्स काफी निराश हैं और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं.
फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही दिशा फिर से शो पर लौट सकती हैं. वो नवरात्रि के दौरान शो में वापसी करेंगी. बल्कि मेकर्स ने तो दिशा के असली घर पवई में एक सिक्वेंस शूट भी कर लिया है जहां एक्ट्रेस फोन पर बात कर रहीं हैं और बता रहीं हैं कि वो गोकुलधाम में नवरात्रि सेलिब्रेट करेंगी. एक सूत्र के अनुसार, “दिशा के पति, मयूर पड़िया नहीं चाहते थे कि बच्चे के डिलीवरी के तुरंत बाद वो काम करने लगे. लेकिन दिशा के लिए फैन्स की डिमांड इतनी ज्यादा है कि शो के मेकर्स ने दिशा को वापस लौटने के लिए रिक्वेस्ट किया. और बहुत डिस्कशन के बाद दिशा आखिरकार शो में लौटने के लिए मान गयी. शो में वापस लौटने की दिशा कि इच्छा को देखते हुए उनके पति मयूर ने भी हांमी भर दी”.
ये भी पढ़ेंः मौनी रॉय को चाहिए इस एक्ट्रेस से ज़्यादा फीस, काम करने से किया इंकार (Mouni Roy Demanded More Money Than This Actress)