टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) सबके फेवरेट हैं. देबिना फिलहाल शोबिज की दुनिया से दूर अपनी दोनों बेटियों लियाना (Liana Chaudhary)और दिविशा (Divisha Chaudhary) के साथ पैरेंटहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं और दोनों बेटियों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. देबीना अपनी प्रिंसेस के साथ बिताए हर स्पेशल मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करती हैं. यही वजह है कि देबीना का इंस्टाग्राम लियाना और दिविशा की क्यूट तस्वीरों से भरा पड़ा है.
एक बार फिर देबीना ने अपनी दोनों बेटियों के साथ एक खूबसूरत फोटोशूट (Debina's photoshoot with her baby girls) कराया है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटोशूट में लियाना और दिविशा इतनी क्यूट लग रही हैं कि फैंस उन दोनो की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.
इस फोटोशूट में देबीना और उनकी दोनों बेटियां व्हाइट में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. और लियाना और दिविशा किसी प्रिंसेस या डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा है, "कुछ दिन पहले हमने अपनी बेबीज़ के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक की. लेकिन ये फोटोशूट करवाना उतना आसान नहीं था, जितना ये तस्वीरें परफेक्ट लग रही हैं. मेरे बिखरे बाल देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं." इसके साथ ही देबिना ने फोटोग्राफर को थैंक यू भी कहा है.
देबिना ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि देबिना अपनी छोटी बेटी दिविशा और पपी के साथ पोज़ दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दिविशा अपने डॉगी संग खेल रही हैं, जबकि अन्य दो तस्वीरों में लियाना हंसते हुए कैमरे को पोज़ देती नजर आ रही हैं.
मां बेटी की ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं, खासकर लियाना और दिविशा के लिए कॉमेंट करके उनकी क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इससे पहले देबीना ने बनारस जाकर काशी में दोनो बेटियों का मुंडन कराया था, जिसकी तस्वीरें और विडियोज उन्होंने शेयर किए थे. इसके अलावा 11 मई 2023 को देबिना ने अपनी छोटी बेटी दिविशा के 6 महीने की होने पर बर्थडे पार्टी होस्ट की थी, जिसकी कुछ झलकियां देबिना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं.