टीवी के फेमस कपल्स में से एक देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhari) जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कपल इसी साल अप्रैल महीने में बेटी लियाना चौधरी के पेरेंट्स बने थे और बेटी के चार महीने का होते ही उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट करके सबको हैरान कर दिया.
फिलहाल देबीना अपना प्रेग्नेंसी फेज़ एन्जॉय कर रही हैं और अपना खूब ध्यान रख रही हैं. वह अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रख रही हैं और जमकर वर्कआउट कर रही हैं, जिसकी झलक हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दरअसल देबीना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूसरी बार मां बनने जा रही देबिना अपने कोच के साथ वर्कआउट कर रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए देबीना ने कैप्शन में लिखा है, "मैं अपनी इंस्ट्रक्टर के साथ किस तरह ईज़ी एक्सरसाइज करती हूँ, उसकी छोटी सी झलक. इन दिनों मेरे जीवन का मकसद है सेहतमंद तन, शांत मन और कुछ प्यारे लोगों का साथ. फिटनेस का खास ख्याल रख रही हूँ ताकि मैं और हमारा बेबी हेल्दी रहे."
वीडियो में आप देख सकते हैं कि देबीना ब्लैक ट्रेगिंग्स और ब्लैक ब्रालेट में नजर आ रही हैं और इस वर्कआउट करते हुए बेहद ही काॅन्फिडेंस से बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं.
हाल ही में देबीना ने वर्कआउट करते हुए एक व्लॉग भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो वेट लॉस के लिए वर्कआउट नहीं कर रही हैं, बल्कि खुद को प्रेग्नेंसी में हेल्दी और फिट रखने के लिए वर्कआउट कर रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान किसे वर्कआउट करना चाहिए.
बता दें कि गुरमीत-देबिना शादी के 11 साल बाद इसी साल पेरेंट्स बने हैं. प्रेग्नेंट होने के लिए उन्होंने आईवीएफ से लेकर कई तरह के ट्रीटमेंट करवाए तब जाकर 11 साल बाद लिआना का जन्म हुआ. ऐसे में दूसरी बार नेचुरली प्रेग्नेंट होने पर दोनों हैरान रह गए और और इसे दैवीय इच्छा बताया था. हालांकि कपल को इतनी जल्दी दूसरी प्रेग्नेंसी प्लान करने के लिए जमकर ट्रोल भी किया गया, लेकिन दूसरी प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाने वालों को दिया देबीना ने खूब खरी खोटी सुनाई थी और उन्हें करारा जवाब दिया था.