रणवीर-दीपिका की शादी दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज़ के मुताबिक होने वाली है. हालांकि दोनों के घरवाले उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कराना चाहते हैं, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी के बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में ही होगी और इसके लिए होटल भी फाइनल कर लिया गया है. हालांकि दोनों के परिवार वालों की तरफ से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है.
ख़बरों की मानें तो पिछले दिनों रणवीर और दीपिका जब श्रीलंका में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे, तभी दोनों के परिवार वालों ने वहीं पर रोके की रस्म पूरी कर ली थी. इसके अलावा ख़बर यह भी आई थी कि इस कपल ने शादी से पहले ही लंदन में एक भी बंगला खरीदा है और कुछ दिन पहले दीपिका मुंबई के एक मशहूर ज्वैलरी शोरुम से अपनी मां के साथ गहनों की शॉपिंग करते नज़र आई थीं.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को अपना मान चुकी हैं दीपिका पादुकोण, ये रहा सबूत
Link Copied
