- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
पतली दिखने के लिए दीपिका हुईं ट्...
Home » पतली दिखने के लिए दीपिका हु...
पतली दिखने के लिए दीपिका हुईं ट्रोल (Deepika Body Shamed For Being Too Skinny)

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैनिटी फेयर नामक फैशन मैग्ज़ीन के फोटोशूट का एक ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर अपलोड किया, जिसकी लोग बहुत निंदा कर रहे हैं. इस फोटो में दीपिका ने शनेल का स्लिप गाउन व बेहद ख़ूबसूरत ज्वेलरी पहनी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों उन्हें स्टार्व्ड, मालनरिश्ड और ऐनरॉग्ज़िक इत्यादि कह डाला, तो कुछ ने उन्हें खाने व थोड़ा वज़न बढ़ाने की सलाह दे डाली. असल में वे इस पिक्चर में बहुत पतली दिख रही हैं. लोगों को शायद उनका यह लुक पसंद नहीं आया.
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दीपिका को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है. इसके पहले भी एक अन्य फैशन मैग्ज़ीन के कवर के लिए बोल्ड व शॉर्ट कपड़े पहनने के लिए लोगों ने उनकी खिचाई की थी. साथ ही उन्हें भारतीय पोशाक पहनने की सलाह भी दी थी. लेकिन दीपिका ने इसका जबाव उस शूट को और पिक्चर्स डालकर बिना कुछ कहे ही दे दिया था.
अब देखना है कि इस ट्रोल का जबाव दीपिका कैसे देती हैं?