दीपिका पादुकोण आज इतनी दिलकश व ख़ूबसूरत हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में भी वे उतनी ही मासूम और आकर्षक थीं. वक़्त के साथ बहुत कुछ बदला उनका एटीट्यूड, स्टाइल, पर एक चीज़ जो नहीं बदली वो उनका नेचर यानी स्वभाव. बचपन में भी वे बहुत ही मासूम और प्यारी थीं और आज भी वे उतनी ही जिंदादिल और ख़ूबसूरत हैं. आइए उनके बचपन के और अभी तक के फोटो देखें, ख़ासकर कुछ अनदेखे पिक्चर्स, जिसमें कहीं वह अपने पैरंट्स के साथ मस्ती में हैं, तो कहीं बहन अनीशा के साथ जुगलबंदी.
दीपिका के पति महाशय यानी रणवीर सिंह भी बचपन में बेहद शरारती थे. लेकिन भावुक भी खूब थे. बहन रति के साथ ख़ासकर रक्षाबंधन की तस्वीरें तो यही बयां करती हैं. वैसे भी रणवीर अपनी मां और बहन के बेहद करीब है. यही हाल पत्नी दीपिका भी है, साथ ही अपने बैडमिंटन चैम्पियन पिता प्रकाश पादुकोण की तो आंखों का तारा हैं वे.
आइए, दीपवीर यानी रणवीर-दीपिका के बचपन के लम्हों को जीते हैं.. उनसे रू-ब-रू होते हैं तस्वीरों के ज़रिए...
10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सब्यसाची का शादी का जोड़ा, देखें वीडियो