Close

रणबीर और दीपिका के बीच नज़दीकियां?

deepika-ranbir_650_010314065432जब से रणबीर कपूर कीकैटरीना कैफ़ से दूरियां बढ़ी हैं, तब से लगता है उन्हें याद पुराना प्यार आने लगा है. यूं भी रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. रणबीर की अच्छी दोस्त वो हमेशा से रही हैं और इनका दोस्ताना इनके ब्रेकअप के बाद की फिल्मों में दिखाई भी दिया था. दीपिका एक बार फिर दोस्ती का फर्ज़ निभा रही हैं, रणबीर कपूर के टूटे दिल का दर्द बांट कर. ख़बरें हैं कि दीपिका 18 मार्च, 2016 को अपनी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स की शूटिंग कर कनाडा से मुंबई आईं, जिसके बाद उन्हें अपने फ्रेंड की शादी के लिए श्रीलंका रवाना होना था, लेकिन व़क्त निकाल कर देर शाम दीपिका पहुंचीं रणबीर कपूर के घर. सूत्रों की मानें तो दोनों ने रणबीर के घर की छत पर एक-दूसरे के साथ काफ़ी व़क्त बिताया.news_1447855686_bb8cf75e24ad71c4b0ef3b_1दोनों ही काफ़ी प्रोफेशनल हैं, इनके पास्ट रिलेशनशिप का असर कभी इनकी फिल्मों पर नहीं पड़ा. फिल्म ये जवानी है दिवानी और तमाशा में दोनों की केमेस्ट्री कमाल की रही और अब ये जोड़ी जल्द ही दोबारा ऑन स्क्रीन साथ नज़र आ सकती है. ख़बरें हैं कि दोनों ने साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म के लिए दोनों ने हामी भर दी है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी थोड़ा व़क्त है, क्योंकि जहां दीपिका अपनी हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स में बिज़ी हैं, वहीं रणबीर कपूर की डायरी भी फुल है जग्गा जासूस, अयान मुखर्जी और राजकुमार हिरानी की फिल्मों से.

Share this article