ख़बरों की मानें तो दीपिका और रणवीर ने अपनी-अपनी टीमों को यह डेट्स खाली रखने को कहा है. सूत्र के अनुसार, रणवीर की सिम्बा की शूटिंग तब तक ख़त्म हो जाएगी और दीपिका ने भी अभी तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. ख़बरों की मानें तो दीपिका और रणवीर ज़्यादा ताम-झाम वाली शादी नहीं चाहते हैं. इसलिए उनकी इच्छा है कि किसी फॉरेन लोकेशन में शादी हो, ताकि उन्हें प्राइवेसी मिल सके. दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए वे बाद में मुंबई में रिसेप्शन रख सकते हैं. रणवीर के अच्छे दोस्त अर्जुन कपूर और दीपिका के क़रीबी शाहरुख ख़ान शादी में शामिल होने इटली जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर ‘संजू’ का जोरदार प्रदर्शन जारी, रणबीर ने तोड़े अपनी फिल्मों के रिकॉर्ड
Link Copied
