Link Copied
दीपवीर की शादी- हल्दी की रस्म (Deepveer Wedding- Haldi Ceremony)
जब से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी (Wedding) की तारीख़ तय हुई है, तब से हर किसी को इससे जुड़ी हर छोटी से छोटी ख़बर का इंतज़ार रहता है. फिर चाहे वो दीपिका के घर नंदी पूजा की रस्में हो या फिर दीपिका की शादी की शॉपिंग.
अब यह मैरिज जर्नी आगे बढ़ रही है हल्दी की रस्म के साथ. आज रणवीर के घर पर हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें उनके ख़ास दोस्त व परिवार के लोग शामिल हुए. जैसा कि एक आम शादी में हल्दी की रस्म में गाना-बजाना, शरारतें, हंसी-मज़ाक सब कुछ होता है, वो सब यहां भी हुआ. लेकिन इस रस्म में ख़ास बात रही सांथ रिवाज़. चूंकि रणवीर सिंधी हैं, उन्होंने इस सिंधी रस्म को अपने जोशभरे अंदाज़ में किया. इस रस्म के अनुसार रणवीर के रिश्तेदारों व दोस्तों ने उनके बालों मे तेल लगाया. फिर रणवीर के दाहिने पैर में जूते पहनाकर ज़मीन पर रखे मटके को उनके पैर से फोड़ा गया. बाद में सभी ने मिलकर यानी दोस्त-रिश्तेदारों ने रणवीर के कपड़े फाड़े.. अरे घबराइए नहीं, इस रिवाज़ के अनुसार... अभी तो शुरुआत है आगे-आगे देखिए रस्मों-रिवाज़ के नाम पर दूल्हा-दुल्हन के साथ और क्या-क्या दिलचस्प प्रसंग होता है!.. ऑल द बेस्ट दीपवीर!