टीवी की गोपी बहू और ‘बिग बॉस 13’ फेम देवोलिना भट्टाचार्जी यूं तो हर बार अपने फैशन सेंस से सभी को हैरान कर देती हैं, लेकिन इन दिनों उनकी जो फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसे देखकर हर कोई शॉक्ड है.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहनेवाली और अक्सर फोटोज और वीडिओज़ शेयर करनेवाली देवोलिना ने इंस्टाग्राम में अपनी कुछ पुरानी फोटोज़ शेयर की हैं, जो काफी सुर्खियां बंटोर रही हैं. एक्ट्रेस की इन पुरानी फोटोज़ में उन्हें पहचानना सच में मुश्किल है.
ये देवोलिना के कॉलेज के उन दिनों की फोटोज़ हैं, जब वो पढ़ने के साथ ही क्लासिकल डांस भी सीख रही थीं. देवोलिना भरत नाट्यम डांसर हैं और उन्होंने जो फोटोज़ शेयर की हैं, वो चेन्नई के डांस स्कूल की हैं, जहां से देवोलिना ने भरत नाट्यम सीखा है.
इस फ़ोटो में देवोलिना अपने डांस ग्रुप के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं और इसमें उन्हें पहचानना सच में मुश्किल लग रहा है.
इस फोटो के ज़रिए देवोलिना ने फ्रेंड्स के साथ की ओल्ड मेमरीज़ को याद किया है. साथ में कैप्शन भी लिखा है, 'कलाक्षेत्र के दिन, कभी न भुलनेवाले पल, बचपन की यादें...'
बता दें कि असम की रहनेवाली देवोलिना को बचपन से ही डांस का शौक था, इसलिए उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और कई डांस कॉम्पिटिशन भी जीता. शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि देवोलिना ने डांस इंडिया डांस 2 के लिए भी ऑडिशन दिया था और टॉप 100 में सिलेक्ट भी हुई थीं.
एक्ट्रेस ने ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है और एक्टिंग में आने बनने से पहले वो एक ज्वेलरी स्टोर में ज्वेलरी डिज़ाइनर के तौर पर भी कम करती थीं.
देवोलिना ने टीवी शो 'संवारे सबके सपने प्रीतो' से टीवी पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें घर घर में पहचान मिली 'साथिया साथ निभाना' में गोपी बहू का रोल निभाकर. इस रोल ने उन्हें वो स्टारडम दिया कि उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
उनके कॉलेज के दिनों की ये फोटोज देखने के बाद इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि देवोलिना का कितना ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है.
टीवी पर संस्कारी बहू के रूप में पॉपुलर हुई गोपी बहू रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं और अक्सर ही अपने हॉट फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.