Close

नहीं रहे टीवी शो ‘अनुपमा’ के ‘धीरज कपूर’, कार्डियक अरेस्ट के चलते नितीश पांडे का 51 की उम्र में हुआ निधन (Dheeraj Kapoor of Tv show ‘Anupamaa’ actor Nitesh Pandey dies of a cardiac arrest at 51)

'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की मौत की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी थी ही, अब टीवी वर्ल्ड से एक और बुरी खबर आ रही है. 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति धीरज कपूर (Dheeraj Kapoor of Tv show 'Anupamaa' Nitesh Pandey) का किरदार निभाने वाले एक्टर नितेश पांडे ('Anupamaa' actor Nitesh Pandey) का निधन (Dheeraj Kapoor passes away) हो गया है. नितेश की उम्र 51 साल थी.

नितेश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे, जहां बीती रात करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया. सूत्रों के अनुसार वो इगतपुरी के एक होटल के अपने कमरे में मृत मिले. उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आने की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस ने उनके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. अब तक उनके निधन से जुड़ी इतनी ही जानकारी सामने आई है. उनके निधन की न्यूज़ राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिये दी.

टीवी पर नितेश पांडे को पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के 'धीरज कपूर' के रोल के लिए जाना जाता है. अनुपमा के अलावा नितेश और भी शोज और फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वो दिशा परमार और नकुल मेहता के शो शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में भी नजर आए थे.

17 जनवरी 1973 को जन्में नितेश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1998 में अश्विनी कालेसकर संग सात फेरे लिए थे, लेकिन चार सालों बाद ही साल 2002 में दोनों ने तलाक़ ले लिए. इसके बाद उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नितेश 'तेजस', 'साया', 'मंजिलें अपनी अपनी', 'जुस्तजू', 'हम लड़कियां', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'महाराजा की जय हो', 'हीरो-गायब मोड ऑन' के अलावा 'अनुपमा' में काम किया था. इसके अलावा वे 'बधाई दो', 'मदारी', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों में भी नज़र आए थे.

फिलहाल नितेश पांडे की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स एक्टर के निधन पर शोक प्रकट कर रहे हैं और उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share this article