बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा की शादी बिज़नेसमैन वैभव रेखी से हो जाने पर वैभव की एक्स वाइफ सुनैना रेखी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके कही ये बात… ख़ास बात ये है कि बेटी समायरा भी शामिल हुई थी अपने पापा की शादी में.
दीया मिर्ज़ा के पति वैभव रेखी की एक्स वाइफ सेलिब्रिटी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके अपने दिल की बात कही है. सुनैना रेखी ने अपने वीडियो में कहा है कि वो अपनी बेटी के पापा और दीया मिर्ज़ा के लिए खुश हैं. सुनैना रेखी ने बड़ा दिल रखते हुए दोनों को नई ज़िंदगी के लिए बधाई दी है.
बता दें कि दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी में उनकी बेटी समायरा भी शामिल हुई थी. समायरा ने अपने पापा की शादी में हाथ पर एक बैनर रखा था, जिस पर लिखा था 'पापाज़ गर्ल'. सुनैना रेखी ने कहा "मैंने एक वीडियो में समायरा को उन दोनों पर फूल बरसाते देखा और ऐसा करते हुए वो बहुत खुश नज़र आ रही थी. मैं अपनी बेटी और उसके पापा के लिए खुश हूं और दीया को नई ज़िंदगी की बधाई देती हूं. मुंबई में हमारा कोई रिश्तेदार नहीं रहता, ऐसे में दीया के आ जाने से मेरी बेटी को बड़ा परिवार मिल जाएगा. परिवार का बढ़ना ख़ुशी की बात है. हमारी बेटी समायरा ने हमारे बीच जो प्यार नहीं देखा, उसे अब वो वैभव और दीया के बीच देखेगी. किसी भी बच्चे के लिए ये बहुत जरूरी है कि वो अपने पैरेंट्स के बीच प्यार देखते हुए बड़ा हो. इस प्यार को वो आगे अपने जीवन में भी बढ़ा सकेगी."
सुनैना रेखी ने उन लोगों को भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने वैभव और दीया की शादी के समय सुनैना का हालचाल पूछा. सुनैना रेखी ने कहा, "मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मैसेज करके मेरा हाल जाना और पूछा कि तुम ठीक हो ना."
भारतीय समाज अब अपने रिश्तों को लेकर काफी सकारात्मक हो गया है और रिश्तों की बदलती परिभाषा को स्वीकारने लगा है. सुनैना रेखी ने भी अपने पति की दूसरी शादी को बहुत ही सहजता से स्वीकार किया है और समाज में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है. एक-दूसरे से रोज लड़ते-झगड़ते हुए पूरी ज़िंदगी गुजार देने से बेहतर अब लोग अलग हो जाना उचित समझते हैं.
बता दें कि फिल्म निर्माता साहिल सांघा से तलाक लेने के बाद दीया मिर्ज़ा ने तलाकशुदा और एक बेटी के पिता वैभव रेखी से शादी की है. वैभव रेखी की पिछली ज़िंदगी की बात करें, तो उनकी शादी सेलिब्रिटी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी से हुई थी और उनकी एक बेटी समायरा भी है. दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं और एक साल डेट करने के बार इन दोनों ने 15 फरवरी 2021 को शादी कर ली. वैभव और दीया के बीच की नजदीकियां लॉकडाउन में बढ़ी और फिर दीया वैभव के साथ उनके पाली हिल स्थित घर में रहने लगी थीं. अपने-अपने पार्टनर से अलग होने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली. इनकी शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे.
दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी पर वैभव की एक्स वाइफ सेलिब्रिटी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी की बात आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.