Close

पंजाब बाढ़ संकट के बीच दिलजीत दोसांझ ने लिया 10 गांवों को गोद, ग्राउंड लेवल पर उतरी दिलजीत की टीम, प्रभावित लोगों तक पहंचा रही जरुरत का सामान (Diljit Dosanjh adopts 10 flood affected villages in Punjab, His foundation is working to provide immediate aid)

पंजाब में भारी बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ (Punjab floods) ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ऐसे में देश भर में पंजाब के लिए प्रार्थनाओं के हाथ उठ रहे हैं और कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. कई पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर्स मदद के लिए आगे आए हैं. सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. 

दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ से प्रभावित 10 गांवों को गोद (Diljit Dosanjh adopts 10 flood affected villages) लेने का ऐलान किया है. सिंगर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है. 10 गांवों को गोद लेने के अलावा दिलजीत की उनके सांझ फाउंडेशन की टीम दिन रात ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है और लोगों की हर सम्भव मदद कर रही है. एनजीओ और लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की टीम बाढ़ प्रभावित गांवों और इलाकों में जाकर खाने-पीने का सामान, पीने का साफ पानी, कपड़े और दवाइयां लोगों तक पहुंचा रहे हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए नाव और गाड़ियों का भी सहारा लिया जा रहा है.

जिन 10 गांवों को दिलजीत ने अडॉप्ट किया है, वो गुरुदासपुर और अमृतसर में हैं जो बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. वहां तत्काल सहायता तो पहुंचाई जा ही रही है. साथ ही इन गांवों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. इसमें तीन फेज़ प्लानिंग शामिल है — तुरन्त सहायता, बाढ़ शांत हो जाने के बाद प्रभावित परिवारों का असेसमेंट करना, और उनका पुनर्वास करना. 

दिलजीत दोसांझ और उनकी टीम के इस सेवा कार्य की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. लोग उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं. साथ ही अन्य कलाकारों और आम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें. बता दें कि दिलजीत के अलावा सोनू सूद (Sonu Sood), सिंगर एक्टर एमी विर्क (Ammy Virk), गुरु रंधावा (Guru Randhava), सोनम बाजवा, संजय दत्त (Sanjay Dutt) समेत कई एक्टर्स पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/