'ससुराल सिमर का' में सिमर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उन्हें फैमिली से कोई गिफ्ट मिला हो या फिर उनके लविंग हस्बैंड ने उन्हें कोई सरप्राइज़ दिया हो, दीपिका सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपनी खुशी को शेयर करना नहीं भूलती हैं. अब एक बार फिर दीपिका को अपने पति से खास सरप्राइज़ मिला है. जी हां, आज सुबह दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम ने एक प्यारा सा मॉर्निंग सरप्राइज़ दिया है, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस खुशी से झूम उठीं और फैन्स के साथ ही अपनी इस खुशी को शेयर किया है.
दीपिका कक्कड़ के लिए आज की सुबह काफी हसीन और रोमांटिक रही है, क्योंकि उन्हें पति शोएब इब्राहिम से एक प्यारा सा सरप्राइज़ मिला है. सुबह जागने के तुरंत बाद दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की और फैन्स को बताया कि सुबह की शुरुआत उनके लिए कितनी प्यारी और हसीन हुई है. एक्ट्रेस ने लाल गुलाब के गुलदस्ते के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए पति शोएब इब्राहिम को इस खास मॉर्निंग सरप्राइज़ के लिए थैंक यू कहा है.
शोएब इब्राहिम ने जहां अपनी पत्नी की सुबह को खुशनुमा और रोमांटिक बनाने के लिए मॉर्निंग सरप्राइज़ दिया तो वहीं एक्ट्रेस से अपने पति को धन्यवाद कहने के लिए इस तस्वीर को पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर फूलों के गुलदस्ते के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन लिखा- 'इनके लिए जागना.' इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है.
दीपिका की खुशी को देखकर तो ऐसा लगता है, जैसे उन्हें गुलाब के फूल काफी पसंद हैं और हो भी क्यों न आखिर लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक जो माना जाता है. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने पूल किनारे फूलों की बौछार का आनंद लेते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था और लिखा था- क्योंकि पंखुड़ियों ने मुझे अपनी ओर आकर्षित किया. खैर दीपिका को मिले इस खास सरप्राइज़ को देख फैन्स भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और अपनी चहीती एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं.
दीपिका और शोएब टीवी जगत के सबसे पसंदीदा रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शोएब और दीपिका अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को पोस्ट करते रहते हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच प्यार और बॉन्डिंग देखते ही बनती है. कपल सिर्फ अपनी रोमांटिक तस्वीरें ही नहीं, बल्कि फैमिली के साथ भी खास लम्हों की तस्वीरों को सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर करते हैं.
हाल ही में ईद के खास मौके पर दीपिका और शोएब ने अपने सेलिब्रेशन की झलकियां फैन्स के साथ शेयर की थीं. दीपिका ने शोएब के साथ अपनी पसंदीदा फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा था- 'आज रात से मेरा सबसे पसंदीदा…' ईद सेलिब्रेशन से इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करने के अलावा कपल ने परिवार के साथ सेलिब्रेशन की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिन्हें उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया था.
दीपिका और शोएब की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों के बीच नज़दीकियां 'ससुराल सिमर का' के सेट पर बढ़ने लगी थी. एक्ट्रेस का अपने पहले पति से साल 2015 में तलाक हो गया था, जिसके बाद उनकी खाली ज़िंदगी को शोएब ने अपने प्यार से गुलज़ार किया. कपल ने 2 फरवरी 2018 में निकाह किया था और शादी के बाद से दोनों अपनी मैरिड लाइफ को काफी अच्छी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं. दीपिका 'ससुराल सिमर का' के अलावा सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की विनर भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस को 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'कयामत की रात', 'कहां हम कहां तुम' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वो बॉलीवुड की फिल्म 'पलटन' में भी काम कर चुकी हैं.