दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर बेबी नव्या की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में न्यू मॉम दिशा बेबी नव्या के साथ खेलते 'उसकी किक्स हुए पंचेस' को एन्जॉय करते हुए नज़र आ रही हैं.
इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार मदरहुड के न्यू फेज़ के हर पल को एन्जॉय कर रही है. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल की क्यूट फोटोज शेयर कर अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और बेबी नव्या के साथ खेलते हुए उसके किक्स और पंचेस की एडोरेबल तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन कैंडिड तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा ने दिल को छू लेने वाला बहुत प्यारा कैप्शन भी लिखा- ये अब तक के बेस्ट किक्स और पंचेस हो सकते हैं.
जैसे ही दिशा ने इन कैंडिड फोटोज को शेयर किया, चंद मिनटों में एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें लाइक्स और कमेंट करने शुरू कर दिए. फैंस ने कमेंट बॉक्स में फायर और रेड हार्ट वाले इमोजी सेंड करने शुरू कर दिए. बहुत सारे फैंस ने तो कमेंट करते हुए बेबी नव्या को क्यूट बताया है. और बहुत फैंस ने मां और बेटी की क्यूट जोड़ी पर अपना प्यार बरसाया है.
इन तस्वीरों पर रियेक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा- दूसरी फोटो बहुत सुंदर है. एक और ने कमेंट करते हुए लिखा- नव्या का क्यूट फेस देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.
एक और फैन ने अपने कमेंट में लिखा है- फर्स्ट फोटो। मेरा दिल तो इस ल्यारी स्माइल पर ही रुक गया है. कितनी क्यूट स्माइल है आपकी। हमेशा दिशा परमार की तरह मुस्कुराते रहो.