इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने सर्बियन मॉडल और जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में दिशा पाटनी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मोहित राय की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई. इस बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स ने शिरकत की, लेकिन पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली दिशा पाटनी ने.
'मलंग' एक्ट्रेस दिशा पाटनी आजकल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती है. कभी अपने फिटनेस वीडियोज़ को लेकर तो कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण. तो इस बार उनके चर्चा का विषय है कि दिशा को जिम ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ एक पार्टी में देखा गया.
हाल ही में दिशा पाटनी को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मोहित राय की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया.
इस बर्थडे में आर्यन खान, सोनाक्षी सिन्हा, पति सूरज नांबियार के साथ मौनी रॉय, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सहित इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए.
लेकिन सबसे जबरदस्त एंट्री रही बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की.
बी-टाउन की इस बर्थडे पार्टी में दिशा पटानी बोल्ड कट-आउट ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
साथ में 'बागी' एक्ट्रेस एक्ट्रेस ने फ्लर्टी स्टोल कैरी किया था. पार्टी में एक्ट्रेस ने बड़ी धमाकेदार एंट्री ली और पार्टी की सारी लाइम लाइट चुरा ली.
शेयर की गई तस्वीरों में दिशा पाटनी और एलेक्जेंडर ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. फ्रंट कट ब्लैक ड्रेस में दिशा बेहद गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं एलेक्जेंडर भी ब्लैक शर्ट-जींस में डैपर लग रहे थे.
जिम ट्रेनर एलेक्जेंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिरर सेल्फी शेयर की है. इस मिरर सेल्फी में उनके साथ दिशा पाटनी भी हैं. ये तस्वीर तब की है जब दोनों लिफ्ट में थे. तब एलेक्जेंडर और दिशा ने सेल्फी ली.